Advertisements

Achievement:पच्छाद के पुरुषोत्तम शर्मा ने उत्तीर्ण की जेआरएफ परीक्षा, युवाओं के लिए बने प्रेरणास्रोत

♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पुरुषोत्तम शर्मा
पुरुषोत्तम शर्मा
Picture of Samachar Drishti Media Group

Samachar Drishti Media Group

बचपन में ही उठ गया था पिता का साया, दादा दादी और माता ने की पुरुषोत्तम की परवरिश

समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ

जिला सिरमौर के पच्छाद उपमंडल की धरोटी पंचायत के लोहरड़ी गांव के पुरुषोत्तम शर्मा ने हाल ही में जूनियर रिसर्च फैलोशिप (JRF) परीक्षा उत्तीर्ण की है। पुरुषोत्तम शर्मा ने अंग्रेजी विषय में UGC-NET JRF परीक्षा 99.432 परसेंटाइल के साथ उत्तीर्ण की है। यह उपलब्धि न केवल परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। जेआरएफ की परीक्षा केंद्र सरकार की नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाती है। पुरुषोत्तम शर्मा ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से अंग्रेजी विषय में मास्टर डिग्री की है।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
पुरुषोत्तम शर्मा की प्रारंभिक शिक्षा राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारग से हुई है। जमा दो तक की पढ़ाई इसी स्कूल से की, जिसके बाद हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से अंग्रेजी विषय में बीए और फिर प्रथम श्रेणी में एमए की डिग्री हासिल की। इसके साथ ही उन्होंने बीएड भी किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुरुषोत्तम जब कुछ ही महीनों का माँ के पेट में था उस समय उनके पिता विजयकांत शर्मा की एक निजी बस दुर्घटना में मौत हो गई थी। माता भावना शर्मा और दादा दादी ने पुरुषोत्तम का लालन-पालन किया तथा अब वह अपनी माता के सपनों को साकार कर रहा है। पुरुषोत्तम शर्मा की माता भावना शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहां में लैब सहायक के पद पर कार्यरत है।

दादा सोम दत शर्मा क्षेत्र के जाने-माने पंडित हैं, चाचा रमाकांत शास्त्री के पद पर है। दूसरे चाचा शशीकांत ने पुरुषोत्तम के लालन पालन में अहम योगदान किया। वही बड़ी बहन रोहिणी शर्मा पीएचडी संस्कृत कर रही है। दादा -दादी के आशीर्वाद और अपने मामा डॉ. मनोज शर्मा की प्रेरणा से भाई-बहन आगे बढ़ रहे हैं। इनके मामा डॉ. मनोज शर्मा जो एमएचआरडी के पूर्व रिसोर्स पर्सन एवम इग्नू में सेवाएं दे रहे है, की राह पर अग्रसर होकर अपने लक्ष्य की ओर बढ़ रहे हैं।

बता दें कि इन्ही के गांव के वरिष्ठ आईएएस राजेन्द्र शर्मा भी इनके प्रेणना स्रोत रहें है।

ये भी पढ़ें-
Political:युवाओं से खिलवाड़ करने वाली जॉब ट्रेनी पॉलिसी को वापिस ले सरकार : तिलक राज शर्मा
Sirmour: प्रदेश में आई भीषण आपदा में हुए नुकसान के लिए कोई राहत पैकेज दे केंद्र सरकार- मुसाफिर

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
Email
Print

जवाब जरूर दे

[democracy id="2"]
Advertisements

Live cricket updates

error: Content is protected !!