
कहा कि आपदा के समय मे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर प्रभावित क्षेत्रों का व्यक्तिगत रूप से दौरा करके मौके पर राहत सामग्री और राहत कार्यो का जायजा ले रहे है
कहा कि आओ सब मिलकर आपसी मतभेद भुलाकर पच्छाद कांग्रेस को मजबूत करें ओर उसका खोया हुआ स्वाभिमान लाये वापिस
समाचार दृष्टि ब्यूरो / सराहाँ
ब्लॉक कांग्रेस पच्छाद की मासिक बैठक आज सराहां रेस्टहाउस में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष जी आर मुसाफिर की अध्यक्षता में संम्पन हुई। इस अवसर पर मुसाफिर ने प्रदेश में आई भीषण आपदा में हुए नुकसान ओर जानमाल का जो नुकसान हुआ है उस पर गहरी संवेदना प्रगट की। मुसफिर ने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि इस आपदा में सड़कों ,किसानों की फसलो, बागवानों का जो नुकसान हुआ है उसके लिए कोई राहत पैकेज दिया जाए।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
उन्होंने कहा कि आपदा के समय मे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह ठाकुर प्रभावित क्षेत्रों का व्यक्तिगत रूप से दौरा करके मौके पर राहत सामग्री और राहत कार्यो का जायजा ले रहे है। वहीं केन्द्र में विभिन्न केबिनेट मंत्रियों से मिलकर हिमाचल मे हुये भारी नुकसान की भरपाई के लिए हिमाचल का पक्ष रख रहे है। इससे उनका कुशल नेतृत्व ओर दूरदर्शिता का प्रमाण मिलता है। इसके साथ उन्होंने कहा कि हम पच्छाद की जो भी समस्या मुख्यमंत्री के सामने रखते है उसका वह तुरंत निराकरण करते है इसके लिए हम विशेष रूप से उनके आभारी है।
उन्होंने पच्छाद कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ओर वरिष्ठ नेताओं से अपील की ओर कहा कि आओ सब मिलकर आपसी मतभेद भुलाकर पच्छाद कांग्रेस को मजबूत करें ओर पच्छाद को उसका खोया हुआ स्वाभिमान वापिस लाये।
इस अवसर पर पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र शास्त्री ने अपने विचारों को साँझा करते हुए कहा कि पिछले लगभग 8 महीनों से संगठन निष्क्रिय चल रहा है बिना कार्यकारणी के संगठन के कोई भी कार्य नही चल पा रहे है। उन्होंने मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा रानी से मांग की है कि जल्दी नई कार्यकारिणी की घोषणा की जाए।
इस अवसर पर पूर्ण ठाकुर, धर्म सिंह नरवीर सिंह, ज्ञान गौतम, राजेन्द्र शर्मा, देशराज, दूनी कश्यप, हरिदास बनॉल्टा, तारा सिंह, दिलावर सिं, नारायण सिंह, प्रधान विनोद, अरुणा ठाकुर, दीपिका, घनश्याम, युवा अध्यक्ष अभिषेक कौंडल, प्रदीप रवि ठाकुर, आशा ठाकुर, हिमेन्द्र ठाकुर, कर्ण ठाकुर, सुनील शर्मा, मोहन लाल, गोपाल, तारादत्त, शीतल, प्रकाश, नरेश भंडारी, हुक्म शर्मा, भाग चंद, अनिल सिंह, मोनी ठाकुर, सुरेंद्र, बॉबी ठाकुर, हुश्न सिंह, क्षमा दत्त, जगमोहन सिंह, अनिल ठाकुर, लव कुश सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
ये भी पढ़ें-
Sirmour:जिला में 31 अगस्त, तक पहाड़ियों की कटाई पर रहेगा प्रतिबंध-उपायुक्त
Sirmour:पच्छाद के तीन मिनी आंगनवाड़ी केंद्र स्तरोन्नत हो कर बने पूर्ण आंगनवाड़ी केंद्र- दीपक चौहान




