
बरसात के मौसम के दौरान सम्पूर्ण जिला में आपदा न्यूनीकरण, आपदा की बहाली से संबंधित कार्यो को छोड़कर अन्य सभी निर्माण गतिविधियों, निजी विकास अथवा किसी भी गैर जरुरी कार्यों के लिए रहेगा यह प्रतिबंध
समाचार दृष्टि ब्यूरो / नाहन,
उपायुक्त एवं अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सिरमौर प्रियंका वर्मा ने बरसात के मौसम के दौरान सम्पूर्ण जिला में आपदा न्यूनीकरण, आपदा की बहाली से संबंधित कार्यो को छोड़कर अन्य सभी निर्माण गतिविधियों, निजी विकास अथवा किसी भी गैर जरुरी कार्यों के लिए पहाड़ियों की कटाई पर 31 अगस्त, 2025 तक प्रतिबंध लगाने संबंधि आदेश जारी किए है।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
उपायुक्त ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि आपदा न्यूनीकरण, आपदा प्रभावित बुनियादी ढ़ांचे की बहाली और सड़क, पेयजल, बिजली आपूर्ति तथा आपातकालीन सेवाओें जैसी महत्वपूर्ण सार्वजनिक उपयोगिताओं से संबंधित कार्यो के अलावा अन्य सभी प्रकार की निर्माण गतिविधियों पर मानव जीवन, आवासों और महत्वपूर्ण अवसंरचना की सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा जिला के नाजुक पारिस्थितिक पर्यावरण को संरक्षित करने तथा क्षति को न्यूनतम करने के उदेश्य से जिला में पहाड़ियों की कटाई पर 31 अगस्त तक प्रतिबंध रहेगा।
उन्होंने जिला के सभी कार्यकारी एजेंसियों, जिनमें सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय, पीआईयू,पांवटा साहिब के परियोजना निदेशक, उप-मंडल मजिस्ट्रेट तथा जिला के सभी कार्यालय प्रमुख को आदेशों का कडाई से पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है।
ये भी पढ़ें-
Sirmour:पच्छाद के तीन मिनी आंगनवाड़ी केंद्र स्तरोन्नत हो कर बने पूर्ण आंगनवाड़ी केंद्र- दीपक चौहान
Cricket:सराहाँ क्रिकेट एकेडमी में सेवानिवृत्ति प्रिंसिपल सुरेंद्र चौहान द्वारा किया गया बच्चों को ड्रेसों का वितरण




