
क्रिकेट खेल केवल खेल नही रहा है बल्कि बच्चे आज इसमें अपना बेहतर भविष्य बनाया जा सकतें हैं – चौहान
समाचार दृष्टि ब्यूरो / सराहाँ (सिरमौर )
एचपीसीए द्वारा संचालित सराहाँ क्रिकेट एकेडमी में बच्चों को ड्रेसों का वितरण सेवानिवृत्ति प्रिंसिपल सुरेंद्र चौहान तथा स्पोर्ट्स क्लब पच्छाद के अध्यक्ष आरडी पराशर द्वारा वितरित की गई।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
इस अवसर पर बतौर मुख्यतिथि पधारे सुरेंद्र चौहान ने बच्चों को बताया कि आज क्रिकेट खेल केवल खेल नही रहा है बल्कि आज इसमें अपना बेहतर भविष्य बनाया जा सकता है। आप क्रिकेट खेलों में अपनी दक्षता दिखाकर वैभव सूर्यवंशी जैसे 14 वर्ष की आयु के खिलाडी बन सकते हैं जिन्होंने इतनी छोटी उम्र में आईपीएल में अपनी एक अमिट छाप छोड़ी है और वह आज बड़े खिलाडियों की क़तार में हैं। उन्होंने कहा की आप इसे भी करियर की तरह अपना सकते हैं।
स्पोर्ट्स क्लब पच्छाद के अध्यक्ष आरडी पराशर ने बताया कि एक छोटे से क़स्बा सराहाँ में जो एचपीसीए के द्वारा यह क्रिकेट एकेडमी खोली गई है यह बहुत बड़ी बात है क्योंकि शहरों में कई क्रिकेट एकेडमी हैं जो लाखों रुपए लेते हैं जबकि यहां मात्र ₹400 महीने की फीस में बच्चों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाई जा रही हैं।
पराशर ने बताया कि आज के समय में मोबाइल फोन बहुत बड़ी बीमारी बनती जा रही है तथा बच्चों को अंदर ही अंदर खोखला कर रही है। अगर बच्चे इस तरह के खेलों में अपनी रूचि लें तो वह इन सभी से दूर रहेंगे और अपना करियर भी बना पाएंगे। उन्होंने सभी पेरेंट्स से अपील करते हुए कि वह अपने बच्चों को खेलों में भाग लेने के लिए रूचि पैदा करें।
वहीँ एकेडमी के कोच सुरेंद्र ठाकुर ने बताया कि यह ड्रेस एचपीसीए द्वारा बच्चों को हर साल दी जाती है जिसमें की दो वाइट तथा एक कलर ड्रेस तथा एक आउटर दिया जाता है। इस मौके पर सह कोच राजेश शर्मा भी उपस्तिथ रहे।
ये भी पढ़ें –
Awareness:हिमाचल प्रदेश स्टेट इलैक्ट्रिसिटी बोर्ड ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गौडा़ में की जागरूकता बैठक
उपलब्धि :पच्छाद क्षेत्र के घिन्नीघाड़ की बहु दीपिका शर्मा ने चमकाया क्षेत्र का नाम, पाया ‘राज्यस्तरीय संस्कृत सेवा सम्मान’




