
जिला सोलन के अर्की में आयोजित “हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद” के राज्यस्तरीय त्रैवार्षिक अधिवेशन में विधायक संजय अवस्थी द्वारा किया गया सम्मानित
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
उपमंडल पच्छाद के घिन्नीघाड़ क्षेत्र की पंचायत बनी बखोली के गाँव हड्याना (ढंगयार) निवासी संस्कृत अध्यापिका दीपिका शर्मा को ‘राज्यस्तरीय संस्कृत सेवा सम्मान’ से नवाजा गया है जो की पुरे पच्छाद क्षेत्र के लिए गर्व की बात है।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :-https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
जिला सोलन के अर्की में आयोजित “हिमाचल राजकीय संस्कृत शिक्षक परिषद” के त्रैवार्षिक अधिवेशन में समारोह के मुख्याथिति रहे विधायक संजय अवस्थी द्वारा उन्हें शॉल, टोपी व् प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया गया । यह सम्मान उन्हें कोरोना काल जैसे कठिन समय में भी संस्कृत भाषा और संस्कृति के प्रचार-प्रसार में उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया है।
बता दें कि राज्यभर से कुल 22 संस्कृत शिक्षकों को इस समारोह में सम्मानित करने हेतु चयनित किया था जिसमे जिला सिरमौर से केवल दीपिका शर्मा को ही चयनित किया गया था। इसमें पुरे हिमाचल प्रदेश से 19 संस्कृत शिक्षकों को ‘राज्यस्तरीय संस्कृत गौरव सम्मान’ और 3 शिक्षकों को ‘राज्यस्तरीय संस्कृत सेवा सम्मान’ से सम्मानित किया।
दीपिका शर्मा वर्षों से विद्यालय में संस्कृत विषय को सरल, प्रभावशाली एवं रुचिकर बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत रही हैं। उन्होंने छात्रों के बीच श्लोक वाचन, नाट्य प्रस्तुतियाँ, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से संस्कृत भाषा के प्रति रुचि उत्पन्न की है। संस्कृत सप्ताह जैसे आयोजनों में उनकी सक्रिय भागीदारी रही है।
दीपिका शर्मा वर्तमान में राजकीय माध्यमिक पाठशाला त्रिलोकपुर में संस्कृत अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। इनके पति पंडित राजेश पराशर माता बाला सुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में पुजारी हैं और इनके ससुर उमा दत्त पराशर शिक्षा विभाग से सेवा निवृत हैं। दीपिका की इस उपलब्धि से पूरा पच्छाद क्षेत्र गौरवान्वित महसूस कर रहा है।
ये भी पढ़ें-
Sirmour:शमलाटी मझगाँव स्कूल की छात्रा आँचल का नवोदय विद्यालय के लिए हुआ चयन
Himachal:नागरिकों को रजिस्ट्री के लिए अब केवल एक बार जाना होगा कार्यालय: मुख्यमंत्री




