
पहाड़ी से अचानक हुआ भारी भूस्खलन, तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद आज पेश आया हादसा
समाचार दृष्टि ब्यूरो/ राजगढ़
राजगढ़ सोलन सड़क पर कोटली के पास सूरधार फिलिंग स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया। मिली जानकारी के अनुसार सूरधार फिलिंग स्टेशन के उपर पहाड़ी की तरफ से अचानक भुस्खलन आरंभ हो गया और देखते ही देखते भारी भरकम मलबा पंप के आफिस पर आ गया।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
गनीमत यह रही कि जिस समय भुस्लखन हुआ उस समय कोई गाड़ी तेल नहीं भरवां रही थी और लोगो की आवाजाही भी कम थी और स्टाफ ने जैसे ही पत्थर गिरने की आवाज सुनी वह आफिस से सड़क की तरफ भाग निकले। स्थानीय विधायक रीना कश्यप ने भी मोका पर पंहुच कर नुकसान का जायजा लिया और हर संभव मदद का आश्वासन दिया। पंप के मालिक सुरेश शर्मा के अनुसार पंप के आफिस को काफी नुक़सान पंहुचा है।
वहीँ स्थानीय पटवारी ने मौका पर आकर नुकसान की रिपोट तैयार कर प्रशासन को सौंप दी है। पटवारी की रिपोट के अनुसार एक वाटर टेक एक कुलर ,एक कैमरा ,एक कंप्यूटर, दो लैपटाप ,व एक आफिस को नुक्सान पंहुचा है। मलबा हटाने का कार्य आरंभ कर दिया गया है ।
ये भी पढ़ें-
Disaster: मुख्यमंत्री ने धर्मपुर में आपदा प्रभावित परिवारों से मुलाकात की, पूर्ण सहायता का दिया आश्वासन
Sirmour:सराहाँ में मनाया गया हिमफेड का 74वां स्थापना दिवस व अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025




