Advertisements

Sirmour:सराहाँ में मनाया गया हिमफेड का 74वां स्थापना दिवस व अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025

♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

मुख्यातिथि द्वारा पेट्रोल पंप के विशेष ग्राहकों को ट्रॉफी देकर किया गया सम्मानित
मुख्यातिथि द्वारा पेट्रोल पंप के विशेष ग्राहकों को ट्रॉफी देकर किया गया सम्मानित
Picture of Samachar Drishti Media Group

Samachar Drishti Media Group

हिमफेड पेट्रोल पंप सराहाँ के बड़े ग्राहकों को ट्रॉफी देकर किया गया सम्मानित

समाचार दृष्टि ब्यूरो / सराहाँ

हिमफेड द्वारा संचालित पेट्रोल पंप काहन(सराहाँ) में हिमफेड का 74वां स्थापना दिवस व अंतराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 मनाया गया। इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि आईओसी के सेल्स ऑफिसर बृजमोहन सिंह ने शिरकत की।

•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/

प्रभारी पेट्रोल पंप सराहाँ मदन सिंह ठाकुर ने इस शुभ अवसर पर सभी गेर्हकों का इस्तकबाल किया और हिमफेड के कारोबार को और अधिक बढ़ाने के बारे में लोगों को प्रेरित किया। उन्होंने बताया कि हिमफेड के अंतर्गत लोंगों को उपलब्ध होने वाले कृषि उत्पादों व अन्य वस्तुवें अच्छी गुणवत्ता की हैं। उन्होंने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि हिमफेड द्वारा उपलब्ध की जाने वस्तुओं में सीमेंट सीसीई, प्लास्टिक सेलो के किल्टे व टोकरी आदि बी ही शामिल हैं। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 के विषय में भी अपने विचार प्रकट किये और सहकारिता के महत्व के बारे में जानकारी दी।

पेट्रोल पम्प प्रांगण में पौधारोपण करते हुए कर्मचारी
पेट्रोल पम्प प्रांगण में पौधारोपण करते हुए कर्मचारी

इस अवसर पर मुख्यातिथि द्वारा पेट्रोल पंप के विशेष ग्राहकों को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया। इसमें सुधीर ठाकुर, अरविंद ठाकुर, संजय टुटेजा, रवि दत्त शर्मा, संदीप, बाबूराम भारद्वाज, जगमोहन ठाकुर, विजय शर्मा, कुलदीप व जसपाल को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर पेट्रोल पंप के चारों ओर पौधारोपण भी किया गया।

प्रभारी क्षेत्रीय कार्यालय नाहन मदन सिंह ठाकुर ने इस अवसर पर पूर्व हिमफेड अध्यक्ष कंवर अजय बहादुर के योगदान की सराहना की और कहा कि इनके द्वारा इस पेट्रोल पंप का चहूमुखी विकास हुआ।

कार्यक्रम में हिमफेड विभाग नाहन की ओर से सेल्स कार्यकारी भारती तोमर, रूपलाल, विजयपाल, भूपेंद्र, सतीश, कौशल और सतपाल भी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें –

Political: डॉ राजीव बिंदल तीसरी बार बने प्रदेश भाजपा प्रमुख, भाजपा मुख्यालय में संभाला पदभार
Himachal:लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने तपोवन में सीपीए ज़ोन-2 वार्षिक सम्मेलन का किया शुभारम्भ

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
Email
Print

जवाब जरूर दे

[democracy id="2"]
Advertisements

Live cricket updates

error: Content is protected !!