
जिला सिरमौर के एसपी एनएस नेगी,ए एसपी योगेश रोल्टा, डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर और डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर भी पुलिस जवानों के साथ डटे रहे
समाचार दृष्टि ब्यूरो/नाहन
सिरमौर जिला के पांवटा साहिब व नाहन उपमंडल में पुलिस ने ओवरलोडिंग और अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। बीते शुक्रवार रात जिले के शीर्ष पुलिस अधिकारी अभियान में शामिल रहे जिससे वहां इस दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
इस अभियान के दौरान पुरुवाला, पांवटा साहिब, माजरा और नाहन के कालाअंब में नाकाबंदी की गई थी। इस दौरान 27 टिप्परों को जब्त किया गया है। इन मामलों को अदालत में भेजा गया है। अदालत से ही उन पर जुर्माना तय होगा। पावंटा साहिब में सबसे अधिक 20 टिप्पर जब्त किये गए है। जब्त किए गए टिप्पर उत्तराखंड, पंजाब,राजस्थान और हरियाणा में रजिस्टर्ड हैं।
ओवरलोडिंग व अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई करने वाली टीम में जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक योगेश रोल्टा, डीएसपी हेडक्वार्टर रमाकांत ठाकुर और पांवटा साहिब के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर भी पुलिस जवानों के साथ डटे रहे।
ओवरलोडिंग और अवैध खनन में संलिप्त टिपरों व डंपरों जैसे ट्रकों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने कई चालान काटे। तीनों पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में चला ये विशेष अभियान रात 11 बजे से 2 बजे तक जारी रहा।
बता दें कि सिरमौर जिला की कमान संभालने के बाद पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी का यह तीसरा बड़ा अभियान है। इससे पहले भी दो बार इस तरह के अभियान चलाए जा चुके हैं।
उधर पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर निश्चित सिंह नेगी ने अवैध खनन व ओवरलोडिंग वाले डंपरों के चालान व जब्त करने की पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें-
चेतावनी : बरसात के मौसम के दौरान नदियों, खड्डों तथा नालों से रहें दूर-उपायुक्त
Sirmour:छात्राओं से छेड़छाड़ मामले के आरोपी शिक्षक ने अग्रिम जमानत के लिए हाईकोर्ट में किया आवेदन




