
सराहां बाज़ार स्तिथ वामन भगवान मंदिर व आस पास की दुकानें व क्षेत्र भूकम्प से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त
समाचार दृष्टि ब्यूरो/ सराहाँ (सिरमौर )
अनहोनी से निपटने के लिए पुरे प्रदेश भर मे आज 9 वीं मेगा मॉक ड्रिल अभ्यास में किया गया। वहीँ आज उपमंडल पच्छाद मुख्यालय सराहां बाज़ार स्तिथ वामन भगवान मंदिर व आस पास की दुकानें व क्षेत्र भूकम्प से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। हादसा सुबह 9 बजे के करीब हुआ। जैसे ही प्रशासन को इसकी जानकारी मिली उपमंडल आपातकाल सेंटर पच्छाद सक्रिय हो गया व उन्होंने सायरन बजा कर इंसिडेंट रिस्पांस टीम के कमांडर व् तहसीलदार पच्छाद प्रवीण कुमार को सक्रिय कर दिया।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
उसके पश्चात लायिजन ऑफिसर व् नायब तहसीलदार रहीश अहमद तथा समस्त टीम अपने संसाधनों के साथ स्टेजिंग एरिया में पहुंचे तथा उसके उपरांत ड्रोन की सहायता से पता लगाया गया कि सराहां तालाब के आसपास के क्षेत्र में भारी क्षति हुई। उसके उपरांत जेसीबी की सहायता से बंद सड़क को खोला गया। अनुमान के मुताबिक 700 के करीब हताहत हुए तथा करीब 5500 घायल हुए। सबसे पहले घायलों को प्राथमिक उपचार देकर आगामी ईलाज के लिए रैफर कर दिया गया।
इस दौरान एसडीएम पच्छाद व् रिस्पोंसिवल ऑफिसर डॉ प्रियंका चंद्रा व समस्त प्रशासन मोके पर पहुंचा और स्थिति पर नियंत्रण किया। प्रशासन ने मृतकों को 25000 व घायलों को 5000 की राशि फौरी राहत के तौर पर प्रदान की। खबर लिखे जाने तक स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है। इस अस्थाई राहत शिविर में सभी तरह की सुविधाएं जुटाई गई थी जैसे ईलाज ,राहत सामग्री, रिपोर्टिंग आदि एसडीएम पच्छाद इस पूरे राहत कार्य का निरिक्षण करते रहे ।
ये भी पढ़ें-
Himachal:“एक पेड़ मां के नाम” 2.0 कार्यक्रम के अन्तर्गत नारग स्कूल के छात्रों ने रोपित किए 200 पौधे
Sirmour:राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शिलाई विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति किया जागरूक




