Advertisements

Sirmour:राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने शिलाई विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति किया जागरूक

♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी नंदिता गुप्ता जिला सिरमौर के अपने दो दिवसीय दौरे पर
राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी नंदिता गुप्ता जिला सिरमौर के अपने दो दिवसीय दौरे पर
Picture of Samachar Drishti Media Group

Samachar Drishti Media Group

64 महिला मतदाताओं का मतदाता सूची में नाम पंजीकरण प्रक्रिया की गई पूर्ण

समाचार दृष्टि ब्यूरो / नाहन

राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी नंदिता गुप्ता जिला सिरमौर के अपने दो दिवसीय दौरे के दौरान 59-शिलाई विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में कफोटा के लोगों के साथ संवाद किया और कहा कि हिमाचल प्रदेश में चुनाव पारदर्शी तरीके से किए जाते है।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
स्थानीय लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हाल ही में राज्य में मतदाता सूची का विशेष सारांश पुनरीक्षण किया गया, जिसमें यह पाया गया कि हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के शिलाई में मतदाता लिंग अनुपात में महिलाएं कम है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के शिलाई विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में महिला मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से वह शिलाई के दौरे पर है। उन्होंने कहा कि शिलाई में मतदान के लिए महिलाओं को प्रेरित करने व पंजीकरण बढ़ाने में ग्राम पंचायत व अन्य स्थानीय निकायों का भी बहुमूल्य योगदान रहता है।

राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि महिलाओं के मतगणना को बढ़ाने के लिए केंद्रित नीति बनाई गई है, जिसमें पंचायत रजिस्टर के साथ मतदाता सूची को मिलाकर सूची तैयार की जाएगी ताकि कोई भी व्यक्ति छूटे नहीं। राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि शिलाई विधानसभा क्षेत्र में 111 पोलिंग बूथ है और हर बूथ में एक बूथ स्तर अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्होंने स्थानीय लोगों से जो अभी तक मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं है को बूथ स्तर अधिकारी, निर्वाचन तहसील कार्यालय, उपमंडल अधिकारी कार्यालय, इत्यादि में संपर्क करके अपना पंजीकरण करने का आह्वान किया। उन्होंने बूथ स्तर अधिकारी और मतदाता के बीच समन्वय की आवश्यकता पर भी बल दिया।

उन्होंने संबंधित अधिकारियों से बाहर रह रहे मतदाताओं का ऑनलाइन पंजीकरण करने तथा पुरुष व महिलाओं की गणना के डाटा को एकत्रित करने के भी निर्देश दिए।

राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को मतदाता सूची से छुटे लोगों का उनके घर जाकर फॉर्म 6 भरवाने के निर्देश दिए।

इसके उपरांत, नंदिता गुप्ता ने ग्राम पंचायत बालीकोटी के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्डयारी में भी स्थानीय महिलाओं के साथ संवाद कर मतदाता सूची में नाम न दर्ज हो पाने के कारणों को जाना। उनके द्वारा मौके पर उपस्थित बूथ स्तर अधिकारी के माध्यम से फॉर्म भरवाकर मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने की प्रक्रिया भी पूर्ण करवाई गई। इस अवसर पर, 64 महिलाओं का मतदाता सूची में नाम पंजीकरण प्रक्रिया को भी पूर्ण किया गया।

इसके उपरांत राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बांदली में दो पंचायत बांदली और कांडो-भटनोल के लोगों से संवाद कर निर्वाचन प्रक्रिया बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की और लोगां को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वाहन किया।

इस दौरान उपायुक्त सिरमौर प्रियंका वर्मा, कार्यकारी उप मंडल अधिकारी शिलाई डॉ. अभिषेक ठाकुर, उप मंडल अधिकारी कफोटा निशा आजाद, नायब तहसीलदार निर्वाचन हरनाम सिंह, प्रधान ग्राम पंचायत शिलाई शीला नेगी, प्रधान बालीकोटी रेखा चौहान, प्रधान बांदली सुनीता ठाकुर, प्रधान काडो-भटनोल सरीता शर्मा भी राज्य मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें-

NDRF:राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहां में आपदा प्रबंधन प्रदर्शनी एवं मौक अभ्यास का हुआ आयोजन
Sirmour:दो दिवसीय पच्छाद उत्सव का एसडीएम पच्छाद डॉ प्रियंका चंद्रा ने किया शुभारंभ

व्हाट्सप्प आइकान को दबा कर इस खबर को शेयर जरूर करें

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button

Facebook
Twitter
WhatsApp
Telegram
LinkedIn
Email
Print

जवाब जरूर दे

[democracy id="2"]
Advertisements

Live cricket updates

error: Content is protected !!