
उपमंडल पच्छाद मुख्यालय सराहां में शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप के नेतृत्व में निकाली तिरंगा यात्रा
समाचार दृष्टि ब्यूरो / सराहाँ (सिरमौर)
भारतीय सेना द्वारा चलाए गये आपरेशन सिंदूर की अब तक की कामयाबी व इस दौरान भारतीय सेना, वायुसेना, नोसेना व अर्धसैनिक बल संगठन के शौर्य, साहस व देश के प्रति निष्ठा को मद्देनजर रखते हुए व इस दौरान शहीद हुए जवानों के सम्मान में आज सराहां में शिमला संसदीय क्षेत्र से सांसद सुरेश कश्यप के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा निकाली गई।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
इस अवसर पर सांसद सुरेश कश्यप ने जहाँ भारतीय सेना के शौर्य का वर्णन किया वही केंद्र सरकार द्वारा उठाए गये कदमो की भी प्रशंसा की। इस दौरान समस्त देशवासियों द्वारा दिखाई गई एक जुटता की भी प्रशंसा की और कहा कि देश मे यह एक मिसाल बन गई है।
उन्होंने कहा कि आपरेशन सिंदूर अभी खत्म नही हुआ है और यदि पड़ोसी देश पाकिस्तान ने आतंकवादियों को समर्थन दिया या किसी भी आतंकवादी घटना को अंजाम देने की जुर्रत की तो अंजाम इससे भी भयानक होगा। यह तिरंगा यात्रा सराहां के शहीद स्मारक से आरम्भ हुई जहाँ इलाके के भूतपूर्व सैनिक भी मौजूद रहे। वहां शहीदों की याद में दो मिनट का मौन रखने के पश्चात यह यात्रा पुराने बस स्टैंड तक चली।
इस मौके पर पच्छाद की विधायक रीना कश्यप, कृषि विप्पन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष बलदेव भंडारी, बीडीसी चेयरमेन सुरेंदर नेहरू, मंडल अध्यक्ष अनूप शर्मा, किसान नेता व समाजसेवी विनोद शर्मा, नरेंद्र गौसाई, प्रकाश भाटिया, जगदीश अत्री, सुरेंदर सिंह चौहान सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें-Sirmour : पांवटा साहिब में यातायात प्रबंधन हेतु की जाएगी उचित व्यवस्था-हर्षवर्धन चौहान
Sirmour:उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक




