
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10वीं की बोर्ड परीक्षा में प्रदेश भर में 9 वां स्थान प्राप्त कर स्कुल का नाम किया रोशन
समाचार दृष्टि ब्यूरो /सराहां
उपमंडल पच्छाद मुख्यालय स्तिथ राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां की छात्रा राधिका शर्मा ने हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की 10 वीं कक्षा की परीक्षा में हिमाचल प्रदेश में 9 वां स्थान प्राप्त किया है।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
राधिका ने 700 में से 688 अंक प्राप्त किए। उसकी इस उपलब्धि पर क्षेत्र व परिवार जनों में ख़ुशी का माहौल है। राधिका शर्मा का उद्देश्य भविष्य में एनडीए की परीक्षा उतीर्ण करके भारतीय वायुसेना में जाना हैं। राधिका फाइटर पायलेट बनना चाहती है।
राधिका के पिता शिक्षा विभाग मे राजनीति शास्त्र के प्रवक्ता तथा माता कला स्नातक अध्यापिका हैं। राधिका ने बताया कि वो अपना गृह कार्य प्रतिदिन करती थी तथा कक्षा में या कक्षा के बाहर जो भी उनके अध्यापक पढ़ाते थे व अन्य दिशा निर्देश देते थे उन पर वो ध्यान पूर्वक अमल करती थी। राधिका ने इस सफलता का श्रेय अपने माता पिता और अध्यापकों को दिया है जिनके मार्गदर्शन में उसने पुरे प्रदेश भर में 9 वां स्थान प्राप्त किया।
ये भी पढ़ें-
Himachal:टेरर और टॉक एक साथ नहीं चल सकते : जयराम
Sirmour:डॉ यशवंत सिंह परमार मेडिकल कॉलेज व अस्पताल, नाहन से बाहर ले जाना जनता के भाग्य पर कुठाराघात – बिंदल




