

सोलन जिला के कंडाघाट निवासी व्यक्ति ने पुलिस थाना कण्डाघाट में इस बाबत दर्ज करवाई थी शिकायत
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सोलन

भारत और पाकिस्तान में चल रहे तनाव के बीच हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला में सामने आए पाकिस्तान समर्थक को लेकर पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। सोलन जिला के कंडाघाट पुलिस ने फेसबुक पर आपत्तिजनक देश विरोधी और भड़काऊ पोस्ट शेयर करने के आरोप में एक महिला को गिरफ्तार किया गया है।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
सोलन जिला के कंड़ाघाट निवासी व्यक्ति ने पुलिस थाना कण्डाघाट में इस बाबत शिकायत दर्ज करवाई है। उसका कहना है कि कंडाघाट में रहने वाली एक महिला जो कपडों की सिलाई का कार्य करती है, उसने अपनी फेस बुक पर भारत विरोधी आपत्तिजनक और भड़काऊ पोस्ट शेयर की है। उसकी पोस्ट से भारतीय सेना और भारत के आम लोगों के मनोबल को ठेस पहुंची है। उसकी इस तरह की पोस्ट समाज में तनाव उत्पन्न करने वाली है। जिस पर पुलिस थाना कंडाघाट में उपरोक्त अभियोग दर्ज किया गया है। इस अभियोग के अन्वेषण के दौरान आरोपित 38 वर्षीय महिला निवासी कंडाघाट जिला सोलन हिमाचल प्रदेश, को गिरफतार किया गया है।
आगामी जांच के लिए पुलिस ने आरोपित का मोबाइल फ़ोन जब्त किया है। जाँच के दौरान पाया गया कि उक्त महिला अपने परिवार के साथ लगभग 25/30 वर्षों से कंडाघाट में किराये के कमरा में रह रही है जो सिलाई का कम करती है I गिरफ्तार महिला को आज माननीय अदालत में पेश किया जा रहा है। मामले में जाँच जारी है I
ये भी पढ़ें-Himachal:उद्योग मंत्री पांवटा साहिब के राजपुरा में 13 मई को करेंगे ‘‘सरकार गांव के द्वार‘‘ कार्यक्रम की अध्यक्षताSirmour:प्रदेश सरकार किसानों तथा पशुपालकों के उत्थान के लिए प्रयासरत-प्रो. चंद्र कुमार




