
पिकअप में लदी हुई तीन खच्चरों में से दो खच्चरों की मौके पर ही मौत, पिकअप चालक सहबाज के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज
समाचार दृष्टि ब्यूरो /सराहाँ (सिरमौर )
नाहन कुमारहटी नेशनल हाईवे 907 A पर मध्य रात्रि करीब 2:00 बजे एक पिकअप व कैंटर की बनाहां की सेर के समीप टक्कर हो गई। उत्तर प्रदेश की ओर जा रही तेज रफ्तार व अनियंत्रित पिकअप नंबर UK 07CD 3316 ने नाहन से सोलन की ओर जा रहे कैंटर नंबर HP71-7337 को टक्कर मार दी।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
इस टक्कर के बाद पिकअप में लदी हुई तीन खच्चरों में से दो खच्चरों की मौके पर ही मौत हो गई। वही दोनों गाड़ियों के चालक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें हादसे के बाद सिविल अस्पताल सराहां पहुंचाया गया तथा प्राथमिक उपचार के बाद दोनों चालकों (कैंटर चालक योगेश व पिकअप चालक सहबाज) को डॉक्टर वाईएस परमार मेडिकल कॉलेज नाहन रेफर किया गया जहां पर उनका उपचार चल रहा है।
पच्छाद पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद फिरोज पुत्र अब्दुल अजीज निवासी गांव राहतपुर डाकघर सहारनुपर तहसील नजीबाबाद जिला बिजनोर उत्तर प्रदेश ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि यह खच्चरों के साथ मज़दुरी का कार्य करता है। पिछले पांच माह से सरसु गांव में अपनी खच्चरो से चीड की लकडी के ढुलान का काम पूरा कर रात को वापिस उत्तर प्रदेश पिकअप से जा रहा था।
पिकअप चालक सहबाज ने तेज गति से ओवरटेक करते हुए सामने नाहन की तरफ से आ रहे कैंटर के साथ टक्कर मार दी। टक्कर होने के पश्चात इस पिकअप गाड़ी से मेरी दो खच्चरे रोड़ के दाहिनी तरफ सड़क किनारे गिर गई। इस हादसे में दो खच्चरे मौके पर ही मर गई। कैंटर चालक ने हादसे की सूचना पुलिस को दी, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल चालकों को अस्पताल पहुंचाया। पच्छाद पुलिस ने पिकअप चालक सहबाज के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
उधर जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने पिकअप व कैंटर की टक्कर में दोनों चालकों के घायल होने व दो खच्चरों की मौत की पुष्टि की है।
ये भी पढ़ें-
Sirmour: प्रियंका वर्मा ने उपायुक्त सिरमौर का कार्यभार किया ग्रहण
Sirmour:पंचायत प्रधान की दो टूक-सीमावर्ती राज्यों से आ रहे हुड़दंगी युवाओं को बक्सा नहीं जायेगाSirmour: नैना टिक्कर में मोबाइल की दुकान में लगी आग, करीब 10 लाख से ऊपर का नुकसान




