
बीती शाम करीब साढ़े आठ बजे कि बताई जा रही है घटना, शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी दुकान में आग
समाचार दृष्टि ब्यूरो /नैना टिक्कर(सिरमौर )
उमंडल पच्छाद के नैना टिक्कर में बीती देर शाम एक मोबाइल की दुकान में आग लगने से करीब 10-12 लाख का नुक्सान हो गया है। बाते जा रहा है कि आग की लपटे एक धमाके के साथ शुरू हुई जिस पर स्थानीय लोगों द्वारा लगातार आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। यह घटना बीती शाम करीब साढ़े आठ बजे कि बताई जा रही है जिससे करीब 15 मिनट पहले ही दूकानदार अपनी यह दुकान बंद कर घर के लिए निकला।
•हमारे फेसबुक पेज पर दिए Linkसे जुड़िए :https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
बता दे की यह दुकान वेद मित्र पराशर की है जो कि पराशर कम्युनिकेशन के नाम से नैना टिक्कर बाजार में है। वेद मित्र पराशर ने बताया कि प्रतिदिन की तरह शाम को दुकान बंद करके वह अपने घर चले गया। वहा अभी आधे रास्ते में ही पहुंचा था कि उसे स्थानीय दुकानदारों द्वारा सूचित किया गया कि उसकी दुकान में आग लगी है। जिसके बाद वह तुरंत नैनाटिककर वापिस आया। लेकिन तब दूकान में रखा सारा सामान जल चूका था। वहीँ साथ लगती दुकान का भी काफी नुकसान बताया जा रहा है।
हालाँकि स्थानीय दुकानदारों और लोंगों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की गयी लेकिन जब तक आग पर काबू पाया गया तब तक सबकुछ स्वाहा हो चूका था। वहीँ स्थानीय दुकानदारों द्वारा पुलिस प्रशासन तथा दमकल विभाग को भी घटना की जानकारी दी गई।
उसके बाद पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया परंतु दमकल विभाग की तरफ से कोई भी सहायता नहीं पहुंच सकी। स्थानीय लोगों ने बताया की लगभग 2 घंटे बाद भारी मशक्कत करने के बाद आग पर काबू पाया गया । परंतु यदि अग्निशमन विभाग द्वारा सहायता पहुंचती तो भारी नुकसान होने से बचाया जा सकता था।
नही मिल पाई दमकल विभाग की सहायता-
लोगों ने बताया कि अगर दमकल विभाग की सहायता उन्हें मिलती तो शायद इतना नुक्सान नही होता। गों का कहाँ है कि सराहाँ में दमकल विभाग न होने से इस क्षेत्र में आगजनी की घटना होने पर या तो 56 किलोमीटर स्थित नाहन या 32 किलोमीटर दूर स्थित सोलन में दमकल विभाग है। हालाँकि सोलन दुसरे जिला में है तो यहाँ दमकल विभाग नाहन ही है। उनका कहाँ है कि नाहन से दमकल विभाग की गाड़ी नही पहुंच पाई और ना ही सोलन से जिस कारण इस मोबाइल की दुकान में रखा लाखों का सामान खाक हो गया। लोगों में रोष है कि लगभग 50 किलोमीटर लंबे अंतराल तक कोई भी दमकल विभाग का कार्यालय यहाँ नहीं है और जिस कारण यहाँ ईए तरह की घटना होने पर कोई सहायता समय पर नही मिल पाती है।
क्या कहना है थाना पच्छाद प्रभारी भागीरथ शर्मा का –
वही इस सन्दर्भ में थाना पच्छाद प्रभारी भागीरथ शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में पाया गया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है जिसमे लाखों का नुकसान दुकान के मालिक वेद मित्र पराशर का हुआ है। उन्होंने बताया कि इस बिल्डिंग में यूको बैंक तथा एसबीआई बैंक की शाखा भी है परंतु स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया था और बैंक शाखाओं को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।
आगजनी पर क्या कहा एसडीएम डॉ प्रियंका चंद्रा ने –
एसडीएम पच्छाद डॉ प्रियंका चंद्रा ने बताया कि जैसे ही उन्हें आग लगने कि सूचना मिली उन्होंने हल्का पटवारी और कानूनगो को नुकसान का जायजा लेने को भेजा। उन्होंने बताया कि आगजनी की रिपोर्ट में पराशर कम्युनिकेशन में रखा सारा सामान जल कर रख हो चूका है जिसमे करीब 10 लाख का नुकसान बताया जा रहा है। वहीँ साथ लगती मनीष अत्री की दुकान का भी करीब 10 हजार का नुकसान हुआ है। डॉ प्रियंका चंद्रा ने बताया कि पराशर कम्युनिकेशन के मालिक वैदमित्र पराशर को फोरी राहत के रूप में 10 हजार तथा मनीष अत्री को 5 हजार की फोरी राहत दे दी गयी है।
ये भी पढ़ें-
Himachal News:मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ कार्य करने का किया आह्वान
Sports News: अंडर – 17 राष्ट्रीय भारोत्तोलन प्रतियोगिता में राहुल शर्मा ने पाया पांचवां स्थान




