
पूर्व विधायक राजेन्द्र राणा के बेटे हैं अभिषेक राणा, जिनके खिलाफ पुलिस थाना पच्छाद में आपराधिक षड़यंत्र के तहत धोखाधड़ी करने और चोरी करने का मामला दर्ज हुआ है
समाचार दृष्टि ब्यूरो/ सराहाँ
पच्छाद उपमंडल की ग्राम पंचायत बनी बखौली मुख्यालय ढंगयार के साथ लगते बघोर गाँव में निर्माणधीन किंग स्टोन माइंस एंड मिनिरल्स (स्टोन क्रशर) के मालिक अनिल चौहान ने अपने दूसरे पार्टनर अभिषेक राणा, अनीता राणा व कमलेश कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी व चोरी का मामला थाना पच्छाद में दर्ज करवाया है।
•हमारे फेसबुक पेज से जुड़िए :https://www.facebook.com/SamacharDrishtiLive/
बता दें कि यह मामला पूर्व विधायक राजेन्द्र राणा के बेटे अभिषेक राणा के खिलाफ पुलिस थाना पच्छाद में आपराधिक षड़यंत्र के तहत धोखाधड़ी करने और चोरी करने का दर्ज हुआ है। अनिल चौहान पुत्र स्वर्गीय एसएल चौहान निवासी अल्फ्रेस्को द पीक मशोबरा जिला शिमला ने पुलिस थाना पच्छाद में लिखित शिकायत दर्ज करवाई है कि वह किंग स्टोन माइन एंड मिनरल (किंग स्टोन क्रशर) का वह मालिक है।
पीड़ित अनिल चौहान ने शिकायत में कहा है कि 15 अप्रैल 2021 को पार्टनरशिप के अनुसार अभिषेक राणा और उनकी माता अनीता राणा दोनों किंग क्रशर में क्रमश: 25- 25 प्रतिशत के हिस्सेदार बने। शिकायतपत्र में कहा गया है कि अभिषेक राणा ने सुझाव दिया कि स्टोन क्रशर के काम को सुचारु रूप से चलाने के लिए एक जेसीबी मशीन खरीदनी चाहिए। अभिषेक राणा ने यह भी सुझाव दिया कि एमएसएमई के तभी रिबेट मिल सकता है, अगर जेसीबी ऐसे व्यक्ति के नाम पर परचेज की जाए, जिसकी आयु 45 साल से कम हो, इसलिए जेसीबी उसके नाम पर खरीदी जाए। अनिल चौहान के अनुसार जेसीबी की मार्जिन मनी और किस्तों का भुगतान शिकायतकर्ता ने किया। 12 अगस्त 2021 को दोनों पार्टियों के बीच हुए एग्रीमेंट के अनुसार उक्त जेसीबी किंग्स स्टोन क्रशर की सम्पति होगी और उसका प्रयोग क्रशर की साइट पर होगा। 11 दिसंबर 2024 को अभिषेक राणा, कमलेश कुमार और कुछ अज्ञात लोगों के साथ क्रशर साइट पर आया। बिना शिकायत कर्ता की सहमति के जेसीबी मशीन को चुरा कर अज्ञात स्थान पर ले गया।
शिकायत कर्ता अनिल चौहान ने आरोप लगाया है कि अभिषेक राणा ने मेरे साथ धोखाधड़ी करने के इरादे से मेरे पैसों का प्रयोग कर अपने नाम पर जेसीबी खरीदी थी और अब उसे चोरी कर लिया। अनिल चौहान की शिकायत पर पुलिस थाना पच्छाद में मामला दर्ज कर एएसआई राजेश कुमार को मामले की जांच का जिम्मा सौंपा गया है।
उधर जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित सिंह नेगी ने अभिषेक राणा के खिलाफ धोखाधड़ी व चोरी का मामला दर्ज होने की पुष्टि की है।
अपने पक्ष में कहना है अभिषेक राणा का :
उधर अभिषेक राणा ने बाते कि अनिल चौहान के खिलाफ पंजाब राज्य के जिला मोहाली के एक पुलिस थाना में धोखाधड़ी का मामला कुछ समय पूर्व दर्ज करवाया गया है। पंजाब पुलिस अनिल चौहान की लगातार तलाश कर रही है। जिससे बचने के लिए अनिल चौहान ने मेरे खिलाफ यह झूठा मामला दर्ज करवाया है। अनिल चौहान के खिलाफ दिसंबर 2024 में एसपी सिरमौर को शिकायत पत्र भी सौंपा गया है। इसके साथ ही राजनीतिक दबाव के चलते मामले को पेचीदा बनाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें –
नीलामी-सिरमौर जिला की 9 शराब इकाईयां 82.47 करोड़ में नीलाम
Good News:राजगढ़ की बेटी दिव्यांशी ने उतीर्ण की हिमाचल प्रदेश न्यायिक सेवा की प्रारंभिक परीक्षा




