
एसडीएम कार्यालय सराहां में पहुंच कर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने भी संघ के सदस्यों को उनकी मांग को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष उठाने का दिया आश्वासन
समाचार दृष्टि ब्यूरो /सराहाँ (सिरमौर)
उपमंडल पच्छाद मुख्यालय सराहां में संयुक्त पटवारी एवं कानूनगो संघ की हड़ताल लगातार चौथे दिन भी जारी रही। पच्छाद ईकाई के प्रधान संदीप कुमार ने बताया कि महासंघ राज्य कार्यकारणी के अदेशानुसार उपमंडल में इकाई के सभी सदस्य अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं। मंगलवार को एसडीएम कार्यालय सराहां में पहुंच कर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने भी संघ के सदस्यों को आश्वासन दिया कि वह उनकी मांग को मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के समक्ष उठाएंगे।
बता दें कि महासचिव सतीश कुमार, भगत सिंह क्षेत्रीय कानूनगो, ओम प्रकाश कानूनगो (एसडीके) वीआरओ मनोज शर्मा, चैतन चौहान, गुरमीत सिंह, राय सिंह, कपील शर्मा, सुनील कुमार, गोपाल, नरदेव सिंह, अमर सिंह, आयुष पुण्डीर, मेघा ठाकुर, पारुल, शीला देवी और प्रतिभा शर्मा सभी अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं।
संघ के समर्थन में सेवानिवृत कानूनगो क्षमा दत, विनोद कुमार, निगम परमार आदि ने आकर संघर्ष को प्रोत्साहन दिया व अपने वक्तव्य द्वारा प्रदेश सरकार से आग्रह किया कि संघ की सभी मांगों को माना जाए। संघ की मुख्य मांगों में राज्य सरकार द्वारा पटवारी एवं कानूनगो का जिला कैडर से राज्य कैडर किया है, उसका महासंघ पूर्णरुप से विरोध करता है। जब तक सरकार उसे वापिस नही लेती, महासंघ का संघर्ष जारी रहेगा। नायब तहसीलदार का कोटा 60 प्रतिशत से 80 प्रतिशत बढ़ाया जाए। वेतन विसंगति को दूर किया जाए। बलवान कमेटी का गठन सरकार द्वारा पटवार कानूनगो संघ की मांगो पर रिपोर्ट तैयार करने के लिए किया गया था, उस कमेटी द्वारा सरकार को रिपोर्ट भेज दी गई थी। बलवान कमेटी की सभी सिफारिशों को पूर्ण किया जाए।
ये भी पढ़ें –
Himachal news: वन संरक्षण के लिए महिला व युवक मंडलों को मिलेगा मुआवजा: मुख्यमंत्री
Himachal : हिमाचल के मुख्य न्यायमूर्ति ने वर्चुअल माध्यम से किया सराहां मे बनने वाले कोर्ट परिसर भवन का शिलान्यास




