
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सोलन
हिमाचल प्रदेश के सोलन शहर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। पुलिस ने सिरमौर के पच्छाद उपमंडल के वासनी से बगैर सिर का अधजला शव बरामद किया है साथ ही कई किलोमीटर दूर सोलन जिला में सिर बरामद किया है। सोलन पुलिस ने इस जघन्य अपराध की मिस्ट्री को सुलझा लिया है।
पुलिस ने शक के आधार पर दो लोगों को गिरफतार किया था जिन्होंने पूछताछ में अपना जुर्म काबुल कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यहाँ एक 38 साल के शख्स की गोली मार कर हत्या करने का मामला सामने आया है। मृतक व्यक्ति सिरमौर जिला का रहने वाला बताया जा रहा है। बड़ी बात यह है कि इस एक माह जनवरी में ही सोलन जिला से हत्या का यह दूसरा मामला सामने आया है। अब एक और हत्या ने पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना दिया है।
सोलन जिला के सुमटी जंगल में दिया वारदात को अंजाम
मिली जानकारी के अनुसार सोलन जिला के सुमटी जंगल में सिरमौर जिला के एक व्यक्ति की गोली मार कर हत्या कर दी गई। इतना ही नहीं आरोपियों ने हत्या के बाद शव को जंगल में ही ठिकाने भी लगा दिया, लेकिन पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने आरोपियों की इस वारदात से पर्दा उठा दिया और दोनों ही आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
शिकार के लिए जंगल गए थे दोनों आरोपी
अब तक की जांच में पता चला है कि उक्त दोनों ही आरोपी दो दिन पहले जंगल में शिकार खेलने गए थे। इसी दौरान आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपियों ने सोलन के साथ लगती सिरमौर सीमा के जंगल में मृतक के शव को ठिकाने लगा दिया। बताया जा रहा है कि मृतक का सिर सिरमौर जिला में व धड़ सोलन जिला के जंगल में मिला है।
संदीप की गोली से सोमदत्त की मौत
मृतक की पहचान सोमदत्त (38) निवासी नलहेच नारग के तौर पर हुई है जो ड्राइविंग का काम करता था। पुलिस जांच में पता चला कि दोनों आरोपी सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी करके शिकार करने चले गए थे। सोमदत्त भी इनके साथ चला गया। शिकार के दौरान संदीप ने अपनी बन्दूक से गोली चला दी, जो दूसरी तरफ शिकार खेल रहे सोमदत्त के सिर पर लगी। इससे सोमदत्त की मौके पर ही मौत हो गई।
शव को गुफा में जलाया गया, ताकि पहचान न हो इस वारदात के बाद दोनों आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए लाश को अपने साथ रखे प्लास्टिक के कट्टे में डाल दिया। लाश को ये दोनों अपनी गाड़ी में सिरमौर जिला के वासनी जंगल की एक गुफा में ले गए। जाने से पहले दोनों आरोपियों ने अपने-2 मोबाइल एक गाड़ी में रख दिए, ताकि इनकी लोकेशन को पुलिस द्वारा ट्रेस न किया जा सके।
इसके बाद गुफा में रात को ही इन दोनों ने मृतक सोमदत्त की गर्दन को दराट से काटकर धड़ से अलग कर दिया और गुफा में ही धड़ को आग लगाकर मृतक के सिर को अपने साथ लेकर वहां से वापस आ गए।आरोपियों ने सोमदत के सिर को सुलतानपुर के जंगल में ले जाकर आग लगाने के बाद जमीन में गाड़ दिया और मृतक के मोबाइल फोन को भी तोड़कर फेंक दिया। उन्होंने ही मृतक की बन्दूक को को भी छुपा दिया था।
मृतक के परिजनों ने दर्ज करवाई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
पुलिस के अनुसार मृतक शख्स के परिजनों ने दो दिन पूर्व ही उसके गुम होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। परिजनों की शिकायत मिलने के बाद पुलिस लापता की तलाश में जुटी हुई थी। इसी मामले की जांच के दौरान पुलिस को इस वारदात की जानकारी मिली। पुलिस ने जांच में सनसनीखेज खुलासा किया। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। अब पुलिस दोनों आरोपियों को लेकर जंगल में पहुंची है, जहां पर उनकी निशानदेही पर पुलिस शव को बरामद किया है।
क्या कहते हैं एसपी सोलन
मामले की पुष्टि करते हुए एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम इस मामले की गहन छानबीन कर रही है तथा जल्द ही मामले को सुलझा लिया जाएगा। पुलिस शव को बरामद कर आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। उन्हें घटनास्थल पर और जहां उन्होंने शव को ठिकाने लगाया था, वहां लेकर गई है।




