
विजय दिवस के अवसर पर भूतपूर्व सैनिक लीग पच्छाद इकाई द्वारा किया गया कार्यक्रम का आयोजन
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
विजय दिवस के अवसर पर भूतपूर्व सैनिक लीग की पच्छाद इकाई द्वारा एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें पच्छाद की विधायक रीना कश्यप ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस अवसर पर सर्वप्रथम सराहां स्थित शहीद स्मारक में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर 1971 के इस युद्ध मे इस इलाके से शहीद हुए सिपाही रामचंद्र को भी याद किया गया।
गौरतलब है कि विजय दिवस 16 दिसंबर को मनाया जाता है। यह दिन 1971 में भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध के अंत के रूप में इतिहास में दर्ज है। 16 दिसंबर 1971 को पाकिस्तान ने भारतीय सेना के सामने आत्मसमर्पण किया था। इसके साथ ही बांगलादेश के स्वतंत्रता संग्राम को विजय प्राप्त हुई थी।
इस अवसर पर विधायक रीना कश्यप ने विधायक निधि से 2 लाख की राशि से बने सैनिक सामुदायिक भवन के अतिरिक्त कमरे का भी उद्घाटन किया।




