
पोषण माह मनाने का केवल यही उद्देश्य है कि लोग अपने खान पान में सुधार लाए – दीपक चौहान
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
निदेशालय महिला एवम बाल विकास हिमाचल प्रदेश के अधीन संचालित बाल विकास परियोजना अधिकारी पच्छाद द्वारा नारग में पोषण माह 2024 के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया। यह पोषण शिविर बाल विकास परियोजना अधिकारी पच्छाद दीपक चौहान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस शिविर में नारग 1 व 2 के वृत पर्यवेक्षक सरला कुमारी तथा आदित्य सहित 100 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवम महिलाओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एनीमिया कैंप का भी आयोजन किया गया। इस केम्प में 18 वर्ष तक की 12 किशोरी एवम किशोरियों के एनीमिया व स्वास्थ्य की जांच की गई।
शिविर में दीपक चौहान द्वारा सर्वप्रथम पोषाहार सामग्री की प्रदर्शनी का अवलोकन किया तत् पश्चात अपने अभिभाषण में संतुलित पोषाहार के सेवन किए जाने बारे महत्व को आगंतुकों को अवगत करवाया। उन्होंने ये भी बताया कि पोषण माह मनाने का केवल यही उद्देश्य है कि लोग अपने खान पान में सुधार लाए ताकि उनके शरीर में प्रतिरक्षा बढ़े और रोगों से रोकथाम हो सके। उन्होंने अपने संबोधन में बेटी बचाओ,बेटी पढ़ाओ, मुख्यमंत्री सुखाश्रये योजना, मुख्यमंत्री सुख शिक्षा योजना बारे भी अवगत कराया। उन्होंने बताया कि सरकार अनाथ,अर्धनाथ बच्चों के उत्थान हेतु दृढ़संकल्प है।
वृत पर्यवेक्षक सरला कुमारी द्वारा विभाग द्वारा महिलाओं के उत्थान हेतु संचालित योजनाओं बारे विस्तृत जानकारी प्रदान की गई। जिला बाल संरक्षण अधिकारी कार्यालय से पधारी वीना कुमारी ने फोस्टर केयर, स्पॉन्सरशिप, बलात्कार पीड़ित महिलाओं के हित में संचालित योजनाओं के बारे में बतलाया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने पोषण आधारित गीतों के माध्यम से जागरूकता संदेश दिए एवम आगंतुकों द्वारा नृत्य इत्यादि करके रंगाराग कार्यक्रम प्रस्तुत कर शिविर को यादगार बनाया। इस शिविर में 100 आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं एवम महिलाओं ने भाग लिया




