
बैठक में विकास खण्ड पच्छाद के अन्तर्गत पडने वाली सभी ग्राम पंचायतों में चल रहे महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी कार्यक्रमो तथा योजनाओं की गई समीक्षा
समाचार दृष्टि ब्यूरो /सराहाँ
विकास खण्ड पच्छाद कार्यालय में क्षेत्रीय कर्मचारियों की विशेष बैठक खण्ड विकास अधिकारी रमेश शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित हुई। इस बैठक में विकास खण्ड पच्छाद के अन्तर्गत पडने वाली सभी ग्राम पंचायतों में चल रहे महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी कार्यक्रमो तथा योजनाओं की समीक्षा की गई।
बैठक में सभी ग्राम रोजगार सेवको/तकनीकी सहायकों को निर्देश दिए गए कि जिला कार्यक्रम समन्वयक जिला सिरमौर द्वारा जारी दिशा निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित की जाए। 2022-23 तक के सभी शेष मनरेगा कार्यों को हर स्तिथि में 31 जुलाई, 2024 तक हर हाल में पूरा के निर्देश दिए गए।
खण्ड विकास अधिकारी द्वारा पंचायत सचिवों को गत सालों के शेष पडे मकानों को तथा भारी बरसात के कारण क्षतिग्रस्त स्वीकृत मकानों को शीघ्र लाभार्थी से आरम्भ कराकर पूर्ण करने को कहा गया। उन्हें अवगत कराया गया कि सचिव ग्रामीण विकास विभाग द्वारा विडियोकान्फ्रेंसिग में दिए गए निर्देशों की सख्ती से अनुपालना करें। पंचायतों को स्वीकृत सामुदायिक शौचालय जो लम्बे समय से पूरे नहीं हुए हैं उन्हें 31 जुलाई 2024 तक प्राथमिकता के आधार पर हर हाल में पूरा किया जाए ।
बैठक में समस्त क्षेत्रीय कर्मचारियों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में लम्बित 15 वें वित्तायोग की शेष राशी को विकास कार्यों पर व्यय कर उसका सदुपयोग किया जाए ताकि शेष अनुदान की शून्य रिपोर्ट जिला पंचायत अधिकारी को समय पर प्रस्तुत की जा सके। इस कार्य को प्राथमिकता के आधार पर किया जाए ।
खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि 15 जुलाई, 2024 तक प्राकृतिक पेयजल स्रोतों की सफाई करना सुनिश्चित करें ताकि होने वाले जल जनित रोगों की रोकथाम हो सके इस बारे समस्त पंचायत पदाधिकारियों को सूचित करें।
सभी क्षेत्रीय कर्मचारियों को निर्देश दिए कि मानसून के दोरान होने वाली भारी बरसात, भूस्खलन तथा बिजली आदि की घटना से होने वाली किसी भी प्राकृतिक आपदा की सूचना उप मण्डल स्तर पर गठित आपदा प्रबन्धन कमेटी को तुरन्त सूचित करना सुनिश्चित किया जाए।
बैठक में ग्राम पंचायतों से आए पंचायत सचिवों, तकनीकी सहायकों तथा ग्राम रोजगार सेवकों ने भाग लिया।




