
शिविर में नेत्र विशेषज्ञ डॉo आकाश ने की विद्यालय के लगभग 400 बच्चों ,शिक्षकों व गैर शिक्षकों की नेत्र जांच
समाचार दृष्टि ब्युरो/सराहाँ
पीएम श्री पंडित दुर्गा दत्त राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नारग में अर्जुन कृपाल ट्रस्ट के माध्यम से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के प्रभारी अरूण कृपाल व प्रशिक्षक नरेश कुमार ने बताया की इस शिविर के आयोजन का मुख्य उद्देश्य नेत्र विकारों से जूझ रहे बच्चों और आम लोगों को स्वास्थ्य लाभ उपलब्ध करवाना है।
शिविर में दिल्ली से गैर सरकारी संगठन “सर्व सम्मान” के सौजन्य से डॉक्टर्स की एक टीम जिसमें नेत्र विशेषज्ञ डॉo आकाश ने विद्यालय के लगभग 400 बच्चों ,शिक्षकों व गैर शिक्षकों की आंखों की जांच की। टीम द्वारा आंखों का लाल होना, आंखों से पानी निकलना, मोतियाबिंद, ओझल दिखाई देना जैसे विकारों की पहचान कर पीड़ितों को आई ड्रॉप्स व चश्मे भी उपलब्ध करवाए गए।
ट्रस्ट के प्रभारी अरूण कृपाल ने बताया कि आगामी रविवार को पंचायत भवन नारग में भी आम लोगों के लिए यह शिविर आयोजित किया जाएगा।
वहीँ विद्यालय प्रधानाचार्य रोहित वर्मा, विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष नीरज पंवार ,सदस्यों और पूरे विद्यालय परिवार की ओर से ट्रस्ट द्वारा आयोजित इस शिविर की सराहना करते हुए कहा गया कि इस तरह के लोक कल्याण व सेवा भाव के उद्देश्य से आयोजित कार्यों का सभी को लाभ लेना चाहिए और सहयोग करना चाहिए।
प्रधानाचार्य रोहित वर्मा ने कहा कि ट्रस्ट द्वारा नारग क्षेत्र में पहले भी इस तरह के सहयोगात्मक कार्य किए जाते रहे हैं। विद्यालय परिवार द्वारा ट्रस्ट का आभार व्यक्त किया गया व शुभकामनाएं भी दीं गईं।
बता दें कि अर्जुन कृपाल ट्रस्ट द्वारा इस विद्यालय के विद्यार्थियों को एन एआई आई टी से प्रमाणित कंप्यूटर कोर्स और इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स भी बिना किसी शुल्क के करवाए जा रहे है।




