



उपमंडल पच्छाद मुख्यालय सराहां स्तिथ राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला में जोरो से चल रही तैयारियां
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
गणतन्त्र दिवस को धूमधाम से मनाने के लिये उपमंडल पच्छाद के मुख्यालय सराहां में तैयारियां जोरो से चल रही है। उपमंडल स्तर का यह कार्यक्रम राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां में मनाया जाएगा।
इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एसडीएम पच्छाद डॉ संजीव धीमान प्रातः 10 बज कर 55 मिनट पर ध्वजारोहण करेंगे,तदोपरांत 11 बजे परेड का निरीक्षण करेंगे जिसमे हिमाचल पुलिस, होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस, परेड में भाग लेंगे। इसके उपरांत 11 बज कर 10 मिनट पर मुख्यातिथि का संदेश होगा।
जानकारी देते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंदर चौहान ने बताया की इस कार्यक्रम खुशनुमा बनाने के लिए स्थानीय विद्यालयों के विद्यार्थी रंगारंग सांसकृतिक प्रोग्राम करेंगे। इस मौके पर पुरस्कार वितरण समारोह होगा और प्रशासन द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अपना बहुमूल्य योगदान देने वाले लोगो को सम्मानित भी किया जाएगा ।