



बीसीसीआई गर्ल्स अंडर-15 टूर्नामेंट में दिखाएंगी दमखम, ऑल राउंडर क्रिकेटर बेटी की उपलब्धि से क्षेत्र में खुशी,
26 दिसम्बर को बंगलुरू में त्रिपुरा के साथ होगा पहला मुकाबला
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
एचपीसीए द्वारा संचालित सराहां क्रिकेट एकेडमी की कनिष्का भारद्वाज हिमाचल प्रदेश की टीम से खेलेगी। ऑल राउंडर 8वीं की इस छात्रा का चयन हिमाचल अंडर15 गर्ल्स टीम में हुआ है। होनहार बेटी की शानदार उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों को गर्व है। इस उपलब्धि की जानकारी मिलते ही सराहां क्रिकेट एकेडमी सहित समूचे पच्छाद क्षेत्र में खुशी का माहौल बन गया।
बता दें कि मिशन 70 के तहत एचपीसीए, प्रदेश के अन्य हिस्सों की तरह पच्छाद उपमंडल मुख्यालय सराहां में भी क्रिकेट एकेडमी का संचालन कर रही है। जिसका मकसद ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को निखारकर उन्हें क्रिकेट जगत में अलग पहचान दिलाना है।
गौर हो कि गर्ल्स अंडर15 टूर्नामेंट का आयोजन बीसीसीआई द्वारा पहली बार करवाया जा रहा है। यह प्रतियोगिता बंगलुरू में आयोजित की जा रही है। हिमाचल का पहला मुकाबला 26 दिसंबर को त्रिपुरा के साथ होगा। इसी तरह 28 को दूसरा उत्तराखंड, 30 को तीसरा मुकाबला तमिलनाडु के साथ होगा। वहीं चौथा मैच 01 जनवरी को बंगाल जबकि पांचवां मैच विदर्भा के साथ होगा।
उधर कनिष्का भरद्वाज ने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता और कोच सुरेन्द्र ठाकुर तथा एसिस्टेंट कोच सुरेश कुमार को दिया है। एकेडमी का तीन वर्षों का रिपोर्ट कार्ड काफी सराहनीय है। अब तक सराहां क्रिकेट एकेडमी के 18 बच्चे जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं। वर्ष 2022 की बात करें तो यहां के दो खिलाड़ी जिला स्तरीय अंडर14, 3 खिलाड़ी अंडर16 जबकि 2 खिलाड़ी अंडर19 क्रिकेट प्रतियोगिता खेल चुके हैं। इन उपलब्धियों के लिए क्षेत्रवासी सराहां क्रिकेट एकेडमी की खूब प्रंशसा कर रहे हैं।
वहीँ सराहां क्रिकेट एकेडमी को उचित मार्गदर्शन व योगदान देने के लिए कोच सुरेन्द्र ठाकुर व असिस्टेंट कोच सुरेश कुमार ने जिला सिरमौर क्रिकेट संघ में अध्यक्ष अतर सिंह नेगी, सचिव राजेन्द्र बब्बी, हेड कोच दीपक ठाकुर, एमपी शर्मा व सराहां क्रिकेट एकेडमी के अध्यक्ष आरडी पराशर का आभार जताया है।