



इस कार्य के लिए एसडीएम् पच्छाद डॉ संजीव धीमान ने उनकी प्रसंशा व् इस सेवा के लिए किया धन्यवाद
कहा कि इस तरह के समाजसेवी कृत्य के लिए सभी को आगे आना चाहिए ताकि इस तरह से समाज कि सेवा हो सके
कहा कि कम्पनी डीलर द्वारा साथ साथ ही स्कुल में इंस्टाल भी कर दिया अक्वाफ्रेस
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
सराहाँ में दिनों दिन फ़ैल रहे पीलिया बीमारी को देखते सराहाँ के व्यवसायी व् समाजसेवक परमिन्द्र भाटिया उर्फ़ किंग ने सराहाँ बॉयज सीनियर सेकंडरी स्कुल को 16 लीटर का वाटर एक्वाफ्रेशर भेंट किया है। उन्होंने इसकी राशी एसडीएम् पच्छाद डॉ संजीव धीमान को भेंट की ताकि स्कुल में बच्चों को साफ व् शुद्द पानी मिल सके। क्योंकि अधिकतर स्कूली बच्चे इस पीलिया रोग की चपेट में आये है जो कि अधिकतर इसी स्कुल के हैं।
बता दें कि सरदार परमिन्द्र भाटिया उर्फ़ किंग पहले भी कोरोना काल में लोगों कि सेवा में जुटे रहे और अपनी नेक कमाई से अस्पताल में कोरोना मरीजों के लिए एलईडी भेंट कि थी। यही इन्होने उस समय लोगों को फ्री भोजन व् राशन सेवा कि व्यवस्था भी की थी। परमिन्द्र भाटिया समाज के लिए अच्छा कार्य कर रहे हैं जिनसे ओरों को भी इनसे सीख लेनी चाहिए और इस तरह के सामाजिक कार्य के लिए आगे आना चाहिए। इनके इस कार्य के लिए एसडीएम् पच्छाद डॉ संजीव धीमान ने उनकी प्रसंशा व् इस सेवा के लिए धन्यवाद किया।
उन्होंने कहा कि इस तरह के समाजसेवी कृत्य के लिए सभी को आगे आना चाहिए ताकि इस तरह से समाज कि सेवा हो सके। डॉ धीमान ने परमिन्द्र का धन्यवाद करते हुए कहा कि इनकी कोविड कल में अग्रणी सेवा रही हैं जिसमे इन्होने लोगों को भोजन के साथ साथ अस्पताल को कई चीजे दान की हैं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में फ़ैल रहे इस पीलिया रोग के लिए प्रशासन द्वारा पहले ही जल शक्ति व् स्वास्थ्य विभाग को निर्देश जरी कर दिए थे ताकि इसके फ़ैलाने के कारणों का पता लगाया जा सके।
सरदार परमिन्द्र भाटिया उर्फ़ किंग का स्कुल को 16 लीटर का वाटर एक्वाफ्रेशर भेंट करने के लिए प्रिंसिपल सुरेन्द्र चौहान ने धन्यवाद किया। उन्होंने बताया कि स्कुल में पहले डोमेस्टिक वाटर एक्वाफ्रेशर लगाया गया था जो कि कम था लेकिन अब इनके द्वारा कोमर्शियल लगाया गया है जो कि हमारे स्कुल के लिए पर्याप्त होगा।
बता दें कि पिछले महीने से उपमंडल पच्छाद के सराहाँ में पीलिया रोग इतना फ़ैल गया है कि इसकी चपेट में ज्यादातर बच्चे व् युवा ही आ रहे हैं। आये दिन चार से पांच मरीज पीलिया के आ रहे हैं। इससे लोगों में भी खासा खौप देखा जा रहा है। जल जनित इस रोग से सराहाँ के ही एक 22 वर्षीय युवक कि जान भी चली गयी है। हालाँकि इस ओर प्रशाशन ने पहले ही जल शक्ति विभाग व् स्वास्थ्य विभाग को आदेश जारी कर दिए थे कि यह पीलिया किन कारणों से फ़ैल रहा है। इस पर जल शक्ति विभाग एकशन मॉड जरुर आया और सराहाँ व् आसपास सभी जल भंडारण टैंक व् चडेच उठाऊ पेय योजना कि साफ़ सफाई भी की।
हालाँकि स्वास्थ्य व् जल शक्ति विभाग अपना अपना कार्य कर रहे हैं लेकिन पीलिया अभी भी यह रोग फैलता ही जा रहा है।