



पोस्टल बैलेट के माध्यम से चार से नौ नवंबर तक घरों में ही होगी इनकी मतदान प्रक्रिया
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहाँ
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के लिए 12 नवंबर को मतदान होना है। इसको लेकर निर्वाचन अधिकारी उपमंडल पच्छाद ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं।
प्रदेश में शतप्रतिशत मतदान हो इसके लिए पहली बार निर्वाचन विभाग ने 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए घर बैठे मतदान की सुविधा प्रदान की है। जिसके लिए आज उपमंडल पच्छाद के सराहाँ में ट्रेनिंग का आयोजन किया गया जिसमे पोलिंग ऑफिसर और पोलिंग ओबजरबरों को निर्वाचन अधिकारी डॉ संजीव धीमान ने विस्तृत जानकारी दी।
बता दें कि इस बार के चुनाव में लोग घर बैठे ही पोस्टल बैलेट के माध्यम से सरकार बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे। डॉ संजीव धीमान ने बताया कि पच्छाद निर्वाचन क्षेत्र में कुल 685 बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता हैं जिनमे 490 मतदाता 80 वर्ष से अधिक व 195 दिव्यांग मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान कराने के लिए फार्म-12डी भरकर संबंधित रिटर्निंग अधिकारी को भेजे हैं। उन्होंने बताया कि ये लोग पोलिंग बूथ पर आकर मतदान करने में असमर्थ हैं जो घर बैठे ही मतदान करेंगे।
डॉ धीमान ने बताया कि पोस्टल बैलेट के माध्यम से इनकी मतदान प्रक्रिया चार से नौ नवंबर तक घरों में ही होगी। इसके लिए निर्वाचन विभाग की टीम ऐसे मतदाताओं को फोन से सूचित करेगी और फिर घर पर पहुंचकर बैलेट पेपर से मतदान के कार्य को करवाएगी। इस प्रक्रिया के लिए मतदान बाक्स लगाया जाएगा और इसकी बाकायदा वीडियोग्राफी भी की जाएगी। साथ ही इस बीच प्रत्याशियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। यदि संबंधित व्यक्ति पहली बार मतदान के लिए घर पर नहीं मिलता, तो दूसरी व अंतिम बार इस प्रक्रिया के लिए टीम दोबारा उस व्यक्ति के घर जाएगी। इसके बाद यह सुविधा नहीं मिलेगी।