
समाचार दृष्टि ब्यूरो / सराहाँ (सिरमौर )
free health check up camp: हेल्प एज इंडिया द्वारा 15 फरवरी 2025 को नारग पंचायत घर और 16 फरवरी 2025 को सराहां के कुश्ती ग्राउंड में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा निशुल्क जांच एवं परामर्श दिया जाएगा, साथ ही जरूरतमंदों को दवाइयां भी वितरित की जाएंगी।
इस कैंप में स्वास्थ्य सेवाएं, ईएनटी विशेषज्ञ (कान, नाक और गले की जांच), स्त्री रोग विशेषज्ञ, जनरल मेडिसिन व अन्य चिकित्सकीय परामर्श, निशुल्क दवा वितरण, वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष नेत्र जांच एवं निशुल्क चश्मों का वितरण किया जाएगा।
इस अवसर पर हेल्प एज इंडिया के सदस्यों ने सभी नागरिकों से आग्रह किया कि इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का अधिक से अधिक लाभ उठाएं। विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों को प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि वे बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकें।
ये भी पढ़ें –
Sirmour: राष्ट्रीय स्तरीय क्विज प्रतियोगिता नाहन महाविद्यालय के रमन कुमार प्रथम
Himachal: अरुणाचल उत्सव में छाई सिरमौरी नाटी, सिरमौर के कलाकारों ने मचाया धमाल
Himachal News: अर्की कॉलेज में कागज पर ही बन गया बास्केटबाल कोर्ट और ओपन जिम




