
समाचार दृष्टि ब्यूरो /सराहाँ (सिरमौर)
HelpAge India -हेल्प पेज इंडिया द्वारा आज सराहन में एक विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 276 लोगों ने अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई। यह शिविर विशेष रूप से बुजुर्गों एवं जरूरतमंदों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
शिविर में विशेषज्ञ डॉक्टरों ने विभिन्न चिकित्सा सेवाएं प्रदान कीं, जिनमें ईएनटी (कान, नाक, गला) – 45,ऑर्थोपेडिक्स (हड्डी रोग) – 55, स्त्री रोग (गायनी) – 11,मेडिसिन (आंतरिक रोग) – 60,नेत्र रोग (आई चेकअप) – 151,ईसीजी जांच – 10 मरीजों की जाँच की।
बुजुर्गों के लिए विशेष सुविधाएं
शिविर में 156 बुजुर्गों की विशेष जांच की गई, जिन्हें आवश्यक निशुल्क दवाइयां भी उपलब्ध करवाई गईं। इसके अलावा, जिन लोगों की नेत्र जांच हुई, उन्हें जल्द ही निःशुल्क चश्मे वितरित किए जाएंगे, जिससे उनकी दृष्टि में सुधार हो सके।
स्थानीय समुदाय में उत्साह और जागरूकता
इस स्वास्थ्य शिविर के आयोजन से स्थानीय लोगों में उत्साह देखा गया। मरीजों और उनके परिवारजनों ने हेल्प पेज इंडिया के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन न केवल जरूरतमंदों को समय पर इलाज उपलब्ध कराते हैं, बल्कि स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता भी बढ़ाते हैं।
प्रशासन व समाजसेवियों का योगदान
इस स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में स्थानीय प्रशासन और समाजसेवियों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। ग्राम पंचायत बनाह धिन्नी की प्रधान अरुणा शर्मा, सराहाँ के उप प्रधान नरेंद्र गोसाईं, जिला परिषद सदस्य नीलम शर्मा, और जाने-माने समाजसेवी विजय कुमार शर्मा का विशेष योगदान रहा। हेल्प पेज इंडिया की ओर से मनोज राज वर्मा, रविश भारद्वाज और उनकी टीम ने इस आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई।
भविष्य में भी जारी रहेगा प्रयास
जानकारी देते हुए हेल्प ऐज इंडिया की और से रवीश भारद्वाज ने बताया कि हेल्प पेज इंडिया का यह प्रयास समाज में स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने और जरूरतमंदों तक चिकित्सा सेवाएं पहुंचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। संस्था भविष्य में भी ऐसे शिविरों का आयोजन कर अधिक से अधिक लोगों तक सहायता पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
स्थानीय लोगों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के शिविरों से जरूरतमंदों को न केवल स्वास्थ्य सेवाएं मिलती हैं, बल्कि उनके जीवन की गुणवत्ता भी बेहतर होती है।
ये भी पढ़ें –
Sirmour news: राजगढ़ क्षेत्र में उपभोक्ताओं को नही मिल पाया पिछले तीन महीनों से रिफाइंड व सरसो का तेल
Himachal Cabinet: ‘टेंटिड’ पदों को छोड़कर छः पोस्ट कोड के 699 पदों के लम्बित परिणामों को घोषित करने की स्वीकृति प्रदान
Sirmour News: जिला में चयनित होगा सौर मॉडल गांव – विवेक शर्मा




