



सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में विशेष अभियान चलाकर जब्त किए 15 बुलेट मोटरसाइकिल, पुलिस ने चालान के साथ बदलवाए साइलेंसर
समाचार दृष्टि ब्यूरो/ नाहन
सिरमौर पुलिस ने मोटरसाइकिल व बुलेट के साइलेंसरों से ध्वनि प्रदूषण करने वाले लोगों के खिलाफ कार्शुयवाही शुरू कर दी है। साइलेंसर को मोडिफाई करवाकर फर्राटा भरने वाले ऐसे चालकों को अब इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। खासकर आबादी वाले क्षेत्रों में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण को लेकर पुलिस कप्तान सख्त हो गए हैं। ऐसे दो पहिया चालकों के विरुद्ध उन्होंने सख्त कार्यवाही के निर्देश दे दिए हैं।
सिरमौर पुलिस ने जिला मुख्यालय नाहन में विशेष अभियान चलाकर15 बुलेट मोटरसाइकिल न केवल जब्त किए बल्कि उनके चालान काटकर साइलेंसर भी बदलवाए गए। पुलिस अधीक्षक जिला सिरमौर के संज्ञान में आया है कि नाहन शहर में कुछ युवकों/ व्यक्तियों द्वारा अपने मोटरसाइकिल (मुख्यता Bullet मोटर साईकिल) के साइलेंसर को मोडिफाई करवाकर उसमें साधारण साइलेंसर की जगह तेज ध्वनि उत्पन्न करने वाले साइलेंसर फिट किए हुए हैं। जिस कारण शहर में ध्वनि प्रदूषण बढ़ रहा है। इससे शहर के बुजुर्गों, बच्चों एवं बीमार लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। इस सम्बंध में पुलिस अधीक्षक ने त्वरित संज्ञान लेते हुए प्रभारी पुलिस थाना नाहन को निर्देश दिए कि ऐसे उलंघनकर्ताओं के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाए।
पुलिस ने सदर नाहन थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश पाल एवं प्रभारी यातयात नाहन एएसआई राम लाल की अगुवाई में विशेष अभियान की शुरूआत की। पुलिस ने अकेले मंगलवार 27-09-2022 को ध्वनि प्रदूषण से संबंधित मोटर वाहन अधीनियम की धारा 190(2) के तहत 15 मोटर साइकिलों के चालान कर उन्हें जब्त कर किया है। पुलिस ने सभी मोटर साइकिल के साइलेंसर उतरवाकर कार्यवाही की।
गौरतलब है कि मोटर वाहन अधीनियम की उक्त धारा के उलंघन पर 5 हजार से 7 हजार रुपये जुर्माने का प्रावधान है। भविष्य में भी इस प्रकार की कार्यवाही जारी रहेगी और नियमों की अवहेलना करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा ।