



प्रतियोगिता में 14 ब्लॉकों के लगभग 600 छात्र-छात्राए ले रहे भाग
प्रतियोगिता का शुभारंभ उप प्रधान ग्राम पंचायत सराहा नरेंद्र गोसाई ने किया
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराहां में जिला स्तरीय अंडर-14 छात्र – छात्राएं एथलेटिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का शुभारंभ नरेंद्र गोसाई उप प्रधान ग्राम पंचायत सराहा द्वारा किया गया। इस अवसर पर अगम गोयल व प्रितपाल वार्ड सदस्य विशेष अतिथि के रुप में उपस्थित रहे।
बता दें कि इस प्रतियोगिता में 14 ब्लॉकों के लगभग 600 छात्र-छात्राए भाग ले रहे हैं। सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाषण नाटक लोक नृत्य एकल गान समूह गान व एथलेटिक्स प्रतियोगिता में क्रमशः 200 चार सौ 600 मीटर दौड़ ऊंची कूद लंबी कूद शॉटपुट डिस्कस थ्रो आदि विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही हैं।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेंद्र चौहान द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत किया गया तथा सभी प्रतिभागियों का हौसला बढ़ाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेंद्र गोसाई ने विद्यालय को ₹5100 की राशि प्रदान की।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता का परिणाम….
छात्र प्रतियोगिता में गौरव राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय निहालगढ़, हिमांशु राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला प्रथम स्थान पर रहे। 600 मीटर दौड़ में नितिन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शर्ली प्रथम, निशान राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तारूवाला द्वितीय व गौरव शर्मा राजकीय उच्च विद्यालय रोटी तृतीय स्थान पर रहे। शॉट पुट में अभय ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजगढ़ प्रथम, जतिन शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जबलपुर वाली द्वितीय व अमित राजकीय उच्च विद्यालय धार तृतीय स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो में निशांत मांडा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तारूवाला प्रथम, शुभम राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय हरिपुरधार द्वितीय व राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तारूवाला तृतीय स्थान पर रहा।
इसी प्रकार गर्ल्स में 200 मीटर दौड़ में साक्षी राजकीय माध्यमिक विद्यालय प्रथम, मानसी ठाकुर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कमला द्वितीय व अक्षिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरस्वती तीसरे स्थान पर रहे। छात्राओं के 600 मीटर दौड़ में तनु शर्मा राजकीय उच्च विद्यालय प्रथम, नेहा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जामिनी वाला द्वितीय व सुमन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कटिहार तृतीय स्थान पर रहे। शॉटपुट में अक्षिता शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सरसू प्रथम, सृष्टि शर्मा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ब्रोकन द्वितीय, बररिया राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बवाना तृतीय स्थान पर रहे। डिस्कस थ्रो में कनिष्का नेगी आर्यन सिलाई प्रथम, गुंजन राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चौक डाली द्वितीय व पृथ्वी का राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बनो बनेरी तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता कल भी जारी रहेगी।