



उपायुक्त रामकुमार गौतम ने सराहां पहुंचकर आयोजन स्थल का लिया जायजा
सांसद एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप भी रहे मौजूद
15 अगस्त को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सराहां में करेगें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शिरकत
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
स्वतंत्रता दिवस का राज्यस्तरीय समारोह इस बार पच्छाद उपमंडल मुख्यालय सराहां में मनाया जाएगा। इस समारोह में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे।
राज्य स्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य बनाने के लिए प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। बुधवार को कार्यक्रम के फाइनल होते ही प्रशासन हरकत में आ गया।
उपायुक्त राम कुमार गौतम ने सराहां पहुंचकर सीसे स्कूल ग्राउंड का निरीक्षण कर जरूरी दिशानिर्देश दिए। उधर, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद सुरेश कश्यप भी सराहां पहुंच गए हैं जिन्होंने अधिकारियों के साथ आयोजन की रुपरेखा तैयार की।
उपायुक्त राम कुमार गौतम ने बताया कि इस बार स्वतंत्रता दिवस का राज्यस्तरीय समारोह सराहां में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर करेगें। इससे पहले उन्होंने उपायुक्त कार्यालय के सभागार में स्वतंत्रता दिवस समारोह के आयोजन की तैयारियों को लेकर एक बैठक का आयोजन किया।
उन्होंने बताया कि 15 अगस्त को प्रातः 11 बजे मुख्यमंत्री सराहां के वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल ग्राउंड में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस समारोह का शुभारंभ होगा। इस अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा परेड का निरीक्षण करने के उपरांत आकर्षक मार्च पास्ट की सलामी ली जाएगी।
उन्होंने बताया कि समारोह में पुलिस, गृह रक्षा की टुकड़ियों के अतिरिक्त एनसीसी व एनएसएस, स्काउट एंड गाइड के छात्र-छात्राएं भी भाग लेंगे। इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ओमापति जमवाल, अतिरिक्त उपायुक्त मनेश कुमार यादव, सहायक आयुक्त घनश्याम दास शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।