



सराहां में बच्चों के साथ शिक्षकों ने भी की यौगिक क्रियाएं
वहीँ बागथन के डॉ वाईएस परमार सीसे स्कूल में संगीत की धुनों के साथ किया योगासन
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
8वें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर गर्ल्स सीसे स्कूल सराहां की लड़कियों ने योगासन किए। स्कूल में योग दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
स्कूल प्रांगण में आयोजित हुए इस कार्यक्रम में अध्यापकों एवं छत्राओं ने मिलकर प्राणयाम व यौगिक क्रियाएं की। इस अवसर पर शिक्षकों ने योग के महत्व पर प्रकाश डाला और कहा कि इसके नियमित अभ्यास से व्यक्ति स्वस्थ एवं निरोगी रहता है। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने की शपथ ली।
योग के साथ नारा लेखन-भाषण-निबंध व क्विज प्रतियोगिताओं का आयोजन कर एक खास अंदाज में अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया।
वहीँ बागथन के डॉ वाईएस परमार सीसे स्कूल में संगीत की धुनों के साथ बच्चों ने योगासन किये।
प्रिंसिपल दुर्गा राम शर्मा ने योग के महत्व बताए तो विनोद अंगारीया ने इस अवसर पर बच्चों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
वहीँ शिक्षक ज्योति प्रकाश एवं शारिरिक शिक्षक सुखवीर सिंह ने संगीत की धुनों पर बच्चों को योगाभ्यास कराया।