



सराहां विद्युत उपमंडल के 11 केवी टिक्करी पजेली फीडर की होगी मुरम्मत
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
सराहां विद्युत उपमंडल के टिककरी पजेली 11 केवी फीडर के अंतर्गत आने वके गांव में जरूरी रखरखाव व मुरम्मत के चलते 10 जून को विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
जानकारी देते हुए एसडीओ सराहां वीरेंद्र सिंह ने बताया कि 10 जून को विद्युत लाईन की जरूरी मुरम्मत व रखरखाव के चलते टिक्कर-बटोल, बरासड़ा, सेर भराल, कांगर धरयार, पो घाट, बाग पशोग, पानवा, कथाड आदि गांव में सुबह 10 बजे से सांय 5 बजे तक विद्युत आपूर्ति बन्द रहेगी