



अस्पताल प्रशासन को साफ सफाई के दिए निर्देश,मरीजों को सरकार द्वारा दी जाने वाली मुफ्त सुविधाओं का लिया जायजा
समाचार दृष्टि ब्यूरो / राजगढ़
स्थानीय विधायक रीना कश्यप ने आज नागरिक अस्पताल राजगढ का दौरा किया जहा उन्होंने राजगढ अस्पताल मे मरीजो को मिल रही सुविधाओं का जायजा लिया। विधायक ने इसके साथ साथ अस्पताल परिसर मे सफाई व्यवस्था का भी अवलोकन किया तथा अस्पताल प्रशासन को र्निदेश दिये कि अस्पताल परिसर मे सफाई व्यवस्था का विशैष ध्यान रखा जाये।
विधायक ने प्रदेश सरकार की और से रोगियो को दी जा रही निशुल्क सेवायो का भी जायजा लिया। उन्होंने अस्पताल प्रशासन से आवाह्न किया कि वे.सरकार की और से रौगियो को दी जाने वाली.सुविधाओं को जरुरतमंदों तक पंहुचाये ताकि पात्र व्यक्ति को सरकार की योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके।