



पच्छाद क्षेत्र के विभिन्न भागों से शहीद हुए 4 शहीदों के परिजनों को किया सम्मानित
फर्स्ट एच पी इंडिपेंडेंट एनसीसी कंपनी नाहन के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल जे एस चीमा की और से हवलदार सुखबादल सिंह ने यह मोमेंटो शहीदो के परिजनों को किए प्रदान
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सराहां में गुरुवार को एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें पच्छाद क्षेत्र के विभिन्न भागों से शहीद हुए 4 शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। इनमें 15 ग्रनेडीयर के शहीद नायक राजेश कुमार के परिजन प्रतिपाल ठाकुर ,19 ग्रेनेडियर के शहीद नायक हितेश कुमार जो कि 29 आर आर में बारामुल्ला में तैनात थे और 24 सितम्बर 2002 को वोगुर गाँव मे आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद हुए के भाई दिनेशकुमार , शहीद सुखपाल सिंह जो कि 14 डोगरा में थे कि और से उनकी बहन ज्योति ठाकुर व भाई राजवंत सिंह, तथा 2/9 जी आर के शहीद लांस नायक भीम बहादुर के परिजन देव राज शर्मा को मोमेंटो दे कर सम्मानित किया।
फर्स्ट एच पी इंडिपेंडेंट एनसीसी कंपनी नाहन के कमांडिंग ऑफीसर कर्नल जे एस चीमा की और से हवलदार सुखबादल सिंह ने यह मोमेंटो शहीदो के परिजनों को प्रदान किए गया। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि सेना मुख्यालय द्वारा शहीद हुए सेनिको के परिजनों को मोमेंटो भेंट कर उन्हें सम्मानित करने के लिये हिमाचल में एनसीसी शिमला ग्रुप हेड क्वाटर को जिम्मेदारी प्रदान की गई। जिसके तहत जिला सिरमौर में फर्स्ट एच पी कम्पनी इंडिपेंडेंट एनसीसी नाहन द्वारा जिला के स्कूलों में कार्यक्रम आयोजित किये जाते है और उस क्षेत्र के शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाता है।
इस अवसर पर विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सुभाष शर्मा,, एन सी सी प्रभारी महेश शर्मा,अरुण शर्मा, वेंकटेश के अलावा यूनाइटेड वेटरन्स एसोसिएशन पच्छाद के अध्यक्ष संजय राजन ने भी शहीदों की शहादत को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की व अपने विचार रखे ।