



उर्जा मंत्री ने सोडा ध्याडी के पंचायत प्रतिनिधियों को इस उपलब्धि की बधाई दी तथा टोपी पहनाकर और सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
समाचार दृष्टि ब्यूरो/नाहन
पच्छाद विधान सभा क्षेत्र के उपमण्डल पच्छाद की ग्राम पंचायत नेरी नावण के गांव सोडा ध्याडी का चयन प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत आदर्श ग्राम के रूप में किया गया हैं। इसके लिए लगभग 53 लाख रूपये की राशि की कार्य योजना क्रियान्वित की जा रही है। यह जानकारी ऊर्जा मंत्री एवं अध्यक्ष जिला कल्याण समिति सिरमौर सुखराम चौधरी ने आज उपायुक्त कार्यालय के बचत भवन में आयोजित जिला कल्याण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।
उन्होंने बताया कि इस योजना के अर्न्तगत लोगों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री गृहणी सुविधा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना तथा अन्य आधारभूत सुविधाएं लोगों को उपलब्ध करवाए जा रही हैं। उन्होंने सोडा ध्याडी के पंचायत प्रतिनिधियों को इस उपलब्धि की बधाई दी तथा टोपी पहनाकर और सम्मान पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
इस बैठक में सांसद लोक सभा सुरेश कश्यप, विधायक नाहन डॉ. राजीव बिंदल, विधायक रेणुकाजी विनय कुमार, विधायक पच्छाद रीना कश्यप, अतिरिक्त उपायुक्त सोनाक्षी सिंह तोमर, ग्राम पंचायत नेरी नावण के प्रधान सुनील कुमार, उप-प्रधान विनोद कुमार सहित सभी सरकारी व गैर सरकारी सदस्य मौजूद थे।