



गांव से करीब 800 मीटर दूर जंगल में प्रदीप की पेड़ से लटकी मिली लाश
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
पच्छाद उपमंडल के घिनीघाड़ क्षेत्र में एक युवक ने फंदा लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पच्छाद पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार 19 वर्षीय प्रदीप कुमार पुत्र हेमराम निवासी डबलोन डाकघर जनोट तहसील पच्छाद जिला सिरमौर ने मंगलवार शाम को घर के कुछ दूर जंगल में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है।
बता दें कि गांव से महज 800 मीटर दूर जंगल में प्रदीप कि पेड़ से लटकी लाश मिली। जैसे ही ग्रामीणों ने प्रदीप को पेड़ में लटके हुए देखा, तो इसकी जानकारी उसके परिजनों को दी। परिजनों ने उसे उतारकर सराहां हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पच्छाद पुलिस ने युवक द्वारा आत्महत्या का मामला दर्ज कर आगामी छानबीन शुरू कर दी है। युवक ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया, पुलिस सभी पहलुओं से छानबीन कर रही है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवा कर शव अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है। जिला सिरमौर के पुलिस अधीक्षक ओमपति जमवाल ने युवक की फंदा लगाकर आत्महत्या की पुष्टि की है।