



कहा प्रशासन जल्द से जल्द बंद सड़कों की आवाजाही को करें दुरुस्त
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष व जिला सिरमौर कांग्रेस अध्यक्ष गंगूराम मुसाफिर ने भारी बारिश से हुए नुकसान की भरपाई के लिए प्रदेश सरकार से फौरन फौरी राहत जारी करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि पिछले तीन-चार दिनों से प्रदेश में मूसलाधार बारिश हुई है कई जगह बादल फटने जैसी खबरें भी सुनी गई है जिससे कि आम जनमानस का जान माल का बहुत नुकसान हुआ है। जहाँ पूरे प्रदेश में कई लोगों की फसलों ओर घरों को नुकसान पहुँचा है वही जिला सिरमौर में भी कुछ दर्दनाक घटनाएं घटी है जिसमें कि 7 लोगों की मौत हो गई हैं।
मुसाफिर ने कहा कि कई सैंकड़ों लोगों की फसलों व घरों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा की रौनहाट उपमंडल के खिज्वाड़ी गाँव में पांच लोगों की घर के क्षतिग्रस्त होने के बाद उसके मलबे में दबने के कारण मृत्यु हो गई इसी तरह बडू साहिब में भी करंट लगने से एक व्यक्ति की मृत्यु हुई इसके साथ नोहराधार में भी भूस्खलन के कारण एक व्यक्ति की मौत हुई है।
उन्होंने सभी मृतकों के परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं प्रकट की है एवम दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की है कि जल्द ही इन परिवारों को फौरी राहत प्रदान करें ओर जहां पर भी बाढ़ आदि आने से लोगों की खेती बाड़ी और फसलों को जो नुकसान हुआ है उन्हें भी सरकार राहत प्रदान करें।
इसके साथ ही उन्होंने सरकार से मांग की है कि जिला सिरमौर में बहुत सी सड़कों के बंद होने की खबरें आई हैं जिससे कि आम जनमानस को आवाजाही में बहुत दिक्कत हो रही है अतः प्रशासन जल्द से जल्द ही इन सड़कों की आवाजाही को दुरुस्त करें।