



कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को आम जन और पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाना उनका रहेगा विशेष प्रयास
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
खंड विकास पच्छाद में रमेश शर्मा ने नये विकास खंड अधिकारी के तौर पर आज कार्य ग्रहण किया है। पत्रकारों से बात करते हुए विकास खंड अधिकारी रमेश शर्मा ने कहा कि उन्होंने आज ही ज्वाइन किया है और आज कार्यालय के अधिकारिओं के साथ बैठक कर यहाँ चल रहे विकास कार्यों कि जानकारी ली।
शर्मा ने बताया कि वह इससे पूर्व सोलन व राजगढ़ में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। उन्होंने बताया कि वह जल्द ही खंड के सभी पंचायत प्रधानों व सचिवों कि बैठक लेंगे और उनमे चल रहे लंबित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा करने का प्रयास करेंगे। शर्मा ने कहा कि सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को आम जन और पात्र व्यक्तियों तक पहुँचाना उनका विशेष प्रयास रहेगा।