



किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष ने देवभूमि हिमाचल से 11वीं क़िस्त जारी करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार
समाचार दृष्टि ब्यूरो/सराहां
सिरमौर भाजपा किसान मोर्चा ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को किसानों के लिए वरदान बताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी 11वीं क़िस्त हिमाचल के शिमला से जारी कर प्रदेश की जयराम सरकार का भी मान बढ़ाया है। यह बात किसान मोर्चा सिरमौर के जिला उपाध्यक्ष विजय ठाकुर ने सराहां में आयोजित पत्रकार वार्ता में कही।
विजय ठाकुर ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को हिमाचल आए जहां उन्होंने देशभर के करोड़ों किसानों को किसान सम्मान निधि की 11वीं किश्त की सौगात दी। मोदी सरकार के सफलतम 8 वर्ष पूर्ण होने का कार्यक्रम हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में रखा गया। इससे देशभर में प्रदेश की जयराम सरकार की वाहवाही हुई है।
किसान मोर्चा ने किसान सम्मान निधि जारी करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शुरू की गई यह एक क्रांतिकारी योजना साबित हुई है। इससे किसानों को बहुत लाभ मिल रहा है। इस योजना से हिमाचल के 9 लाख 70 हजार किसान लाभान्वित हो चुके हैं।
इस अवसर पर भाजपा किसान मोर्चा पच्छाद के महामंत्री प्रीतम पाल सिंह व सचिव नरेंद्र कुमार भी उपस्थित थे।