



समाचार दृष्टि ब्यूरो/राजगढ़
एसडीएम राजगढ यादेवेद्र पाल से राजगढ विकास खंड की ग्राम पंचायत नेरी कोटली व भाणत पंचायत के उन क्षेत्रो का दोरा किया। जिन क्षेत्रो मे
हाल ही में हुई भारी ओलावृष्टि से किसानो व बागवानो की फसलो को भारी नुकसान पंहुचा था।
गौर हो कि गत दिनो राजगढ विकास खंड के कुछ क्षेत्रो जिसमे नेरी कोटली ,भाणत व दाहन पंचायत के बथाऊधार आदि मे भंयकर औलावृष्टि हुई थी। उन क्षेत्रो मे किसानो व बागवानो की फसले पूरी तरह से तबाह हो गई थी। इन क्षेत्रो मे बागवानो सेब, नाशपाती,आडू ,पलम खुमानी की फसले योवन पर थी मगर ओलावृष्टि से सब कुछ तबाह कर दिया।
बता दे कि ओलावृष्टि इतनी अधिक हुई कि फलदार पोधो के सारे पत्ते और फल भी झड गये हैं। जो कुछ फल अब बचे है वह दागी हो गये है जिसका मार्कट मे उन्है अच्छा दाम नही मिल पाएगा।
उधर एसडीएम यादेवेद्र पाल के बताया कि कुछ बगीचो का मौका पर जाकर दौरा किया जहाँ बागवानो का काफी नुकसान हुआ है। उन्होंने बताया कि इसके साथ साथ यहा इन दिनो टमाटर ,शिमला मिर्च ,फूलगौभी आदि की फसले भी लगी थी उसको भी भारी नुकसान पंहुचा है। नुकसान की रिपोर्ट तेयार करके सरकार को भेजी जा रही है ताकि किसानो व बागवानो को हुये नुकसान का मुआवजा मिल सके।